भोपाल

हमीदिया (Hamidia) में 15 दिन में होगा केवल एक किडनी ट्रांसप्लांट

भोपाल समाचार : किडनी ट्रांसप्लांट के लिए परेशान हो रहे मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है। राजधानी भोपाल(Bhopal) के हमीदिया अस्पताल(Hamidia Hospital)में किडनी ट्रांसप्लांट(transplant) की सुविधा 31 अगस्त से शुरु होने जा रही है। हालांकि अभी 15 दिनों में केवल एक ही मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल पाएंगी। इसके पीछे वजह का कारण(reason) यहां पर किड़नी ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी अलग से ऑपरेशन थिएटर(operation theatre) और आईसीयू का अलग से होना है। फिलहाल हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट कार्डियो कार्डियोथोरेसिक सर्जरी के ऑपरेशन थिएटर में किया जाएगा। कार्डियोथोयेसिक सर्जरी के ऑपरेशन थिएटर से जुड़े आइसीयू(icu) में किडनी मरीजों को भर्ती करने के लिए सिर्फ दो बिस्तर हैं। इसमें एक बिस्तर किडनी लगवाने वाले और दूसरा बिस्‍तर किडनी दान करने वाले के लिए है।

 

हमीदिया अस्पताल में नई सुविधा –

हमीदिया अस्पताल प्रंबधन के मुताबिक किडनी दान करने वाले को दूसरे या तीसरे दिन सामान्य वार्ड(general ward) में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जबकि किडनी लगवाने वाले को करीब 15 दिन तक आइसयू में ही रखकर निगरानी की जाएगी। इसके बाद वहीं से उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। एक मरीज की छुट्टी किए जाने बाद ही दूसरे मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती किया जाएगा।हमीदिया अस्पताल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु शर्मा ने बताया कि 2000 बिस्तर के नए अस्पताल भवन में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अलग से ऑपरेशन थिएटर है। साथ ही 10 बिस्तर का आइसीयू और अन्य सुविधाएं भी है। अक्टूबर या नवंबर में नया अस्पताल शुरू हो जाएगाइसके साथ नए भवन में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

परेशानी नहीं होंगे मरीज

बता दें कि प्रदेश में एक लाख से ज्यादा और अकेले भोपाल में किडनी के पांच हजार मरीज हैं। हमीदिया अस्‍पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने पर पूरे प्रदेश के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि हमीदिया प्रदेश का ऐसा पहला सरकारी अस्‍पताल है, जहां किडनी ट्रांसप्‍लांट की सुविधा शुरू होने जा रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button