हलाल मीट : केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का बयान, हलाल मीट एक वर्ग के लिए हिन्दू न खाएं हलाल मीट

बेंगलुरु – हिजाब के बाद कर्नाटक में हलाल मीट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेताओं की लगातार आ रही प्रतिक्रियाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि हलाल मीट को हिन्दुओं पर थोपा न जाए। इस बीच केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का बयान भी हलाल मीट पर सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हलाल मीट एक विशेष वर्ग के लिए है। ये बिलकुल जरूरी नहीं है कि दुसरे वर्ग के लोगों को हलाल मीट खाने पर फोर्स किया जाए।
मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने भी दिया बयान
केंदीय मंत्री शोभा करंदलाजे के साथ ही कर्नाटक सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने भी हलाल मीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ईश्वरप्पा ने कहा है कि हलाल मीट को लेकर एक दल के द्वारा धारणा बनाई जा रही है। जिसके कारण कर्नाटक के लोग बेवजह कष्ट झेल रहे हैं। मुसलमान अगर हलाल मीट खाना चाहें तो खा सकते है, लेकिन दूसरे वर्ग क्या खाना है यह थोपना नहीं चाहिए
हलाल सर्टिफिकेट के कारण बढ़ा विवाद
बता दें कि हाल ही में हलाल सर्टिफिकेट को लेकर विवाद तेजी से बढ़ रहा है। कई संगठन इस सर्टिफिकेट के खिलाफ भी बात कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले पर लगी हुई है। क्योंकि हलाल सर्टिफिकेट से मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। बता दें हलाल मीट पर विवाद से पहले कर्नाटक में हिजाब को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद कुछ संगठनों के द्वारा विवाद को जिंदा रखा था।