ग्वालियर

इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस होगा ग्वालियर एयरपोर्ट, एयरपोर्ट पर उतरेंगे A-320 जैसे विमान

ग्वालियर : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior)  का एयरपोर्ट विश्व के आधुनिक एयरपोर्टों में से एक होगा। नागरिक विमानन मंत्री (Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर प्रवास के दौरान ये घोषणा की कि ग्वालियर को देश के हर बड़े शहर से जोड़ा जाएगा । सिंधिया ने कहा कि आने वाले सालों में ग्वालियर में विश्व स्तरीय आधुनिक एयरपोर्ट होगा। जहां हवाई जहाज की पार्किंग, रिपेयरिंग से लेकर देश के सभी बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटी होगी। इतना ही नहीं साल 2023 तक 450 करोड़ रुपए से यह एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। यहां से A-320 जैसे विमान उड़ सकेंगे। साथ ही यहां एक साथ 19 विमान उतर सकेंगे। उनके लिए 19 एप्रिन लगाए जाएंगे. एयरपोर्ट की रोज की क्षमता 1400 यात्रियों की हो जाएगी।

एयरपोर्ट की प्रस्तावित जमीन देखी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तार को अपनी प्राथमिकता बताया और कहा कि यहां से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की जाएगी। सिंधिया ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन का निरीक्षण किया और अधिकारियों से नक्शे, ले आउट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका सपना मेरे स्वर्गवासी पिता ने देखा था और फिर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय इसका नामकरण मेरी दादी के नाम से हुआ था।  इसका आधुनिकीकरण मेरा कर्तव्य है।

सिंधिया ने जानकारी दी कि केंद्रीय कृषि मंत्री के प्रयास से आलू अनुसंधान केंद्र की कई एकड़ की जमीन के लिए एनओसी प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही ये जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित हो जाएगी। जल्द ही नए आधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मौके पर यह भी कहा कि उनकी रुचि भूमि पूजन की अपेक्षा लोकार्पण में रहती है। ऐसे में जल्द ही यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई यात्रा का लाभ मिले, सुविधाओं का लाभ मिले, इसके प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

19 विमान करेंगे एक साथ लैंड
यह बात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चर्चा के दौरान बताया कि ग्वालियर को अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाल नया एयरपोर्ट साल 2023 तक मिलेगा। एयरपोर्ट पर 19 एप्रिन होंगे। इसके तैयार होने पर एयरपोर्ट की क्षमता 1400 यात्री प्रतिदिन की हो जाएगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर नया टैक्सी वे भी बनाया जाएगा। ताकि बोइंग 777 जैसे विमान भी आसानी से उतर सकेंगे। 2 लाख वर्गफीट के क्षेत्रफल में बनने वाले नए टर्मिनल पर 19 विमान एक साथ लैंड कर सकेंगे।

ऐसा एयरपोर्ट बनाएंगे सब देखते रह जाएंगे
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट को लेकर भी स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा है कि 450 करोड़ रुपए की लागत से वर्ष 2023 तक एक शानदार और आधुनिक तकनीक से लैस एयरपोर्ट ग्वालियर को मिलेगा। यहां एयरोप्लेन खड़े करने के लिए पार्किंग होगी, रिपेयरिंग सेल होगी। अन्य वह सभी सुविधाएं होंगी, तो एक विश्व स्तरीय एयरपोर्ट में होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरे पिताजी का सपना था, मेरी दादी का नाम इससे जुड़ा है। इसलिए एक आधुनिक एयरपोर्ट बनाना मेरा दायित्व नहीं धार्मिक कर्तव्य है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button