गुना विधायक ने भाजपा नेता को बताई औकात, जड़ से मिटाने की धमकी का आडियो वायरल

गुना। गुना विधायक गोपीलाल जाटव और जिले के आरोन क्षेत्र निवासी भाजपा नेता मुनेश रघुवंशी का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल आडियो में गुना विधायक भाजपा नेता को उसकी औकात बता रहे हैं। साथ ही उसे जड़ से मिटाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। दरअसल मामला यह है कि सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है।
यह आडियो पूर्व मंत्री और वर्तमान गुना विधायक गोपीलाल जाटव का बताया जा रहा है। वायरल आडियो में विधायक गोपीलाल जाटव एक भाजपा नेता को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। आडियो में विधायक भाजपा नेता से कह रहे हैं कि तुम्हे तुम्हारी औकात याद दिला दूंगा। वायरल आडियो से यह समझ आ रहा है कि किसी दुकान के खुलने को लेकर बातचीत हो रही है। विधायक कह रहे हैं कि मुझे मिट्टी और कूड़े की तरह मत समझना। हम संबंध निभा रहे हैं, की संबंध है। पूछ वो काकाजी से हम संबंध निभा रहे। इसके अलावा विधायक पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह रघुवंशी पर भी टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं।
इस टिप्पणी को लेकर जिले का रघुवंशी समाज भी खासा नाराज हो गया है। विधायक गोपीलाल जाटव पूर्व में भी अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। खास बात यह है की आॅडियो वायरल होने के बाद भी विधायक के कहने पर दूसरे के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया हैं।