‘गुम है किसी के प्यार में’ रेखा ने दिखाई एक झलक ,झलक दिखाने के लिए हैं 5 करोड़ रुपये?

छोटे पर्दे का फेमस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पॉप्युलर टीवी सीरियल है(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)। टीआरपी चार्ट में इसका नाम टॉप 5 में रहता है। इस वक्त शो में विराट और सई का लव एंगल दिखाया जा रहा है लेकिन जब शो में सम्राट की एंट्री होगी तो एक नया बवंडर तीनों की जिंदगी में उठता नजर आएगा। हाल ही में इसका लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें एक्ट्रेस रेखा नजर आ रही हैं। जो प्रोमो में शो के नए ट्विस्ट के बारे में बता रही हैं… ये इश्क भी कैसे कैसे इम्तिहानों से गुजरता है…जो कल तक सिर्फ फर्ज़ था वो आज इश्क बन चुका है….लेकिन क्या ये इश्क मुकम्मल होगा या फिर एक और इम्तिहान से गुजरेगा विराट? बॉलीवुड डिवा ने प्रोमो में 1 मिनट के लिए अपनी स्पेशल अपीयरेंस दर्ज कराई है। अब रिपोर्ट्स हैं कि रेखा ने इस प्रोमो के लिए 5-7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
प्रोमो वीडियो में बेहद खूबसूरत दिखी हैं रेखा
‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट प्रोमो रेखा की स्पेशल अपीयरेंस को लेकर चर्चा में है। इस नए प्रोमो वीडियो में रेखा खूबसूरत अवतार में नजर आ रही हैं। उन्होंने कांजवरम साड़ी, बड़े झुमके वेलवेटी लिपस्टिक और मांग में सिंदूर लगा रखा था। रेखा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से कैप्शन के साथ प्रोमो वीडियो शेयर किया है। ‘फर्ज के आगे एक बार फिर मजबूर खड़ा है प्यार! अब क्या फैसला सुनाएगी, फरज और मोहब्बत की ये दास्तान? देखिए रात 8 बजे ‘घूम है किसी के प्यार में।’
5-7 करोड़ रुपये मिलने की खबर
बीते दिनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ का प्रोमो सुर्खियों में था। इसमें रेखा स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दी थीं। टाइम्स नाउ डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री सोर्सेज का कहना है कि रेखा को इस शूट के लिए करीब 5-7 करोड़ रुपये मिले हैं। सोर्सेज का कहना है कि रेखा शो के लॉन्च के वक्त भी थीं। बहुत अच्छी बात है कि वह दूसरे प्रोमो का हिस्सा हैं। उनकी बराबरी करने वाला कोई नहीं है।
क्या है शो की कहानी
‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें दो भाई सम्राट और विराट हैं। पत्रलेखा प्यार तो सम्राट से करती है लेकिन परिवार के कहने पर उसकी शादी विराट से कर दी जाती है। जब सम्राट को विराट और पत्रलेखा के बारे में पता चलता है तो वो ड्यूटी के बहाने से घर से दूर चला जाता है। वहीं विराट को मजबूरन ड्यूटी के दौरान सई से शादी करनी पड़ती है। लेकिन अब दिखाया जा रहा है कि विराट सई से सच में प्यार करने लगा है। दोनों हनीमून पर हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होने वाला है जिससे तीनों की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी।