खेल

गुजराज की माना ने कटाया ओलंपिक का टिकट, 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्वीमिंग का बनेंगी हिस्सा

खेल : अहमदाबाद। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) की रहने वाली भारत की बेटी माना पटेल (India’s daughter Mana Patel) ने ओलंपिक खेल के अपना टिकट कटा लिया है। वह गुजरात की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी हैं जिनको यह खास उपलब्धि हासिल हुई है । माना ओलंपिक में होने वाली 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्वीमिंग प्रतियोगिता (100m Backstroke Swimming Competition) का हिस्सा बनेंगी। बता दें कि माना इससे पहले भी कई बार अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग टूर्नामेंट (international swimming tournament) भारत को रिप्रजेंट चुकी हैं और भारत को गोल्ड मेडल (gold medal) दिलाया था।

हर रोज पांच घंटे करती हैं प्रैक्टिस
ओलंपिक खेलने से पहले माना ने कहा कि इस दौरे पर जाकर पदक जीतने के लिए हर दिन पांच घंटे प्रैक्टिस करती हैं। जिसमें दो घंटे सुबह, एक घंटा दोपहर, शाम में दो घंटे शामिल है। इसके अलावा वे जिम में भी एक घंटे वर्कआउट (workout) करती हैं। माना खुद की शारीरिक फिटनेस (physical fitness) के अलावा मेंटल फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं। माना पटेल के चयन को लेकर केंद्रीय मंत्री रिजिजू (Union Minister Rijiju) ने भी एक ट्वीट किया है।





पूरी तरह शाकाहारी हैं माना पटेल
माना पटेल ने बताया कि वे गुजरात की पहली खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक के लिए चयनित हुई हैं। इसके अलावा एक दिलचस्प बात ये भी है कि वे पूरी तरह शाकाहारी भी हैं। इसलिए वे अपनी डाईट का पूरा ख्याल रखती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button