व्यापार

इस कारण बराबर नहीं हो सकते पेट्रोल और डीजल के दाम 

नयी दिल्ली । केंद्र  सरकार ने सोमवार को कहा कि पूरे देश में पेट्रोल एवं डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों को एकसमान बनाये रखने के लिये कोई योजना विचाराधीन नहीं है और अभी तक जीएसटी परिषद (GST Council) ने तेल और गैस को जीएसटी (माल एवं सेवा कर) (Goods and Service Tax) में शामिल करने की कोई सिफारिश नहीं की है।

लोकसभा में उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) और रोडमल नागर (Rodmal Nagar) के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardip Singh Puri) ने यह जानकारी दी। सदस्यों ने पूछा था कि क्या सरकार पूरे देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को एकसमान बनाये रखने के लिये कोई योजना तैयार कर रही है।

इस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘‘ ऐसी कोई योजना सरकार के समक्ष विचाराधीन नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य, वैट (मूल्य वर्धित कर)(Value Added Tax) (VAT), स्थानीय वसूलियों जैसे घटकों के कारण विभिन्न बाजारों में अलग-अलग होते हैं।

एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2010 से संप्रग सरकार (UPA Government) के समय से ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के आधार पर तय होती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise) के रूप में 32 रूपये लिये जाते हैं और इसका उपयोग 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Yojana) के तहत सहायता देने के अलावा लोगों को नि:शुल्क टीका लगाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रदान करने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि में किया जाता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button