ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

कोरोना को काबू करने सरकार का नया प्लान, अब माइक्रो कंटेंनमेंट जोन पर होगा फोकस

  • सीएम ने जिलों के प्रभारी सचिवों से मांगा कंटेनमेंट जोन डेटा

  • भोपाल में एक मई तक बढ़ सकता है कोराना कर्फ्यू, आज होगा आदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार को काबू करने के लिए सरकार के सभी उपाय नाकाफी साबित हो रहे है। नाइट कार्फ्यू (Knight workfu) फिर वीक एंड में लॉकडाउन (Lockdown) और अब कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew)। इन सब के बावजूद संक्रमण की गति लगातार तेज होती जा रही है। कल 24 अप्रैल को भी 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस (Positive case) मिले थे। सरकार अब संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए नए प्लान लागू करने जा रही है।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि सरकार का फोकस अब माइक्रो कंटेंनमेंट जोन (Micro Continent Zone) पर रहेगा। यहां सख्ती भी की जाएगी। यह प्रयोग मुंबई में किया जा चुका है। यानी जिस अपार्टमेंट या मोहल्ले में ज्यादा संक्रमित होंगे। वहां टेस्ट, ट्रेस व ट्रीट पर पूरी ताकत झोंकी जाएगी, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज देर शाम जिलों के प्रभारी सचिवों (Senior IAS officer) की बैठक बुलाई है। जिसमें हर जिले के ऐसे इलाकों की प्लानिंग मांगी जाएगी। इसके बाद पूरे प्रदेश का एक प्लान तैयार कर उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा।





शाम 7 बजे सीएम जनता को संदेश देंगे
मुख्यमंत्री शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संदेश भी देंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कोरोना के वर्तमान हालातों और इससे निपटने के अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी देने के साथ ही 1 मई तक अस्पतालों में आॅक्सीजन की आपूर्ति के बारे में भी बताएंगे। माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Containment zone) की प्लानिंग की जानकारी भी मुख्यमंत्री दे सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:

 

भोपाल में बढ़ेगा कोराना कर्फ्यू
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री प्रदेश में 30 अप्रैल तक कोराना कर्फ्यू (Karana curfew) बढ़ाने का निर्णय पहले ही ले चुके हैं। कई जिलों में कलेक्टरों ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। राजधानी भोपाल में 30 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन कलेक्टर के पूर्व आदेश में 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू है। इसे बढ़ाने का आदेश रविवार देर शाम तक होगा। नए आदेश में इसे 1 मई तक बढ़ाया जा सकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button