मध्यप्रदेश

बुरहानपुर में शिवराज बोले- नंदू भैया के सपनों को साकार करेगी सरकार

  • बुरहानपुर में पौने दो सौ करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

मध्यप्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की भाजपा सरकार (BJP government) पूर्व सांसद स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान (Late Nandkumar Singh Chauhan) के निधन के बाद खाली हुई बुरहानपुर लोकसभा सीट (Burhanpur Lok Sabha seat) जीतने की कवायद में जुट गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शनिवार को बुरहानपुर पहुंचकर 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्व. नंदु भैया केअधूरे सपनों को साकार करने में मप्र सरकार कहीं से पीछे नहीं रहेगी। बुरहानपुर जिले के विकास के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बिना नंदू भैया के बुरहानपुर जिले के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री बुरहानपुर के परमानंदजी गोविंदजीवाला आडिटोरियम (Parmanandji Govindjiwala Auditorium) में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जला कर किया गया।

25 सितंबर से हर घर में नल से मिलेगा पानी
CM ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नागरिकों को उनके घर तक पाईप लाईन और नल के माध्यम से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बुरहानपुर में आगामी 25 सितम्बर तक हर घर में नल से शुद्ध पानी पहुँचाना सुनिश्चित करें।





पांच कोरोना योद्धाओं का सम्मान
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 (Covid-19) की तीसरी लहर (Third Wave) की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तैयार कार्य-योजना पुस्तिका और बुरहानपुर जिले के आत्म-निर्भर रोडमेप-2023 संबंधी पुस्तिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने 5 चिकित्सक का कोरोना योद्धा (corona warrior) के रूप में सम्मान किया और शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअली चर्चा की।

जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की
शिवराज ने बुरहानपुर जिला प्रशासन द्वारा Covid-19 की रोकथाम के लिए किये गये कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सीमा पर स्थित होने के बावजूद इस जिले में कोरोना को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया है। पिछले 33 दिनों से बुरहानपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव (corona positive) केस नहीं आया है। इसके बावजूद भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की आदत को छोड़ना नहीं है। चौहान ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के संबंध में बुरहानपुर मॉडल की देश भर में प्रशंसा हो रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button