अन्य खबरें

यहां विदेश जाने के लिए भी कोरोना सर्टिफिकेट देगी सरकार

तिरुअनंतपुरम। केरल सरकार (Government of Kerala) ने घोषणा की है कि जिन देशों में (विदेश) कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) का प्रमाण पत्र आवश्यक है, उन देशों की यात्रा के लिए पासपोर्ट नंबर (Passport number) के साथ कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट (Covid vaccine certificate) जारी किया जाएगा। सर्टिफिकेट्स जारी करने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारियों को सक्षम प्राधिकारी के रूप में अधिकृत किया गया है।

राज्य सरकार ने बताया कि जो लोग सर्टिफिकेट चाहते हैं वो मौजूदा दिशा-निदेर्शों के अनुसार अपने पासपोर्ट नंबर के साथ वैक्सीन ( Vaccine) के नाम (अगर कोविशील्ड लगवाई है) के साथ आवेदन कर सकते हैं।

केरल सरकार द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया, ‘वो लाभार्थी (18 साल से अधिक उम्र) जो विदेश यात्रा कर रहे हैं और वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र चाहते हैं। उन्हें पासपोर्ट नंबर के साथ या वैक्सीन के नाम (कोविशील्ड के मामले में) के साथ https://covid19.kerala.gov.in/vaccine/ पर आवेदन कर सकते हैं।’

इसमें आगे कहा गया है. ‘इस प्रकार जमा किए गए आवेदनों का सत्यापन संबंधित जिला चिकित्सा अधिकारी/डीएमओ द्वारा नामित अधिकारी द्वारा किया जाएगा। एक बार अधिकारी द्वारा आवेदन अप्रूव होने के बाद डिजिटल प्रमाणपत्र (digital certificate) जारी किया जाएगा और लाभार्थी को इसके संबंध में एक एसएमएस पुष्टिकरण प्राप्त होगा। इसके बाद प्रमाण पत्र पोर्टल (https://covid19.kerala.gov.in/vaccine/) से डाउनलोड किया जा सकता है।’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button