ताज़ा ख़बर

कांग्रेस बोली- सरकार पेगासस पर दो सवालों के जवाब दे, संसद चलने चलेगी

ताजा खबर : नयी दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार (central government) पेगासस जासूसी प्रकरण (Pegasus Spy Case) पर कुछ सवालों के जवाब दे, तो संसद की कार्यवाही (proceedings of parliament) अगले मिनट से चलने लगेगी। लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चर्चा कराने से भाग रही है क्योंकि उसके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने संवाददाताओं से कहा, संसद तत्काल चलेगी, अगले मिनट चलने लगेगी, लेकिन एक छोटी सी चीज सरकार को करनी पड़ेगी। वो यह है कि सरकार को दो सवालों के जवाब देने होंगे।

पहला यह कि क्या सरकार ने पेगासस स्पाईवेयर (Pegasus spyware) खरीदा? दूसरा यह कि क्या व्यक्ति विशेष के खिलाफ इसका उपयोग किया गया और अगर हां तो उनके नाम बताइए। उन्होंने आरोप लगाया, सरकार इस पर चर्चा नहीं चाहती है। सरकार के पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है। बता दें कि पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। उन्नीस जुलाई से शुरू से हुए संसद के मॉनसून सत्र विपक्ष का पहले दिन से हंगामा जारी है जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही हुई है।

विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने पेगासस जासूसी मामले पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की, जबकि सरकार ने इस मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button