हेल्थ

कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीज़ों के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

नई दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health) ने कोविड-19(COVID-19) के कुछ मरीजों के लिए घर पर ही आइसोलेशन(isolation) में रहने का विकल्प दिया है। कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व्दारा जारी की गई नई गाइडलाइंस के अनुसार ऐसे मरीज जिनमें कोविड के शुरुआती लक्षण (Early symptoms)हैं वो घर पर ही होम आइसोलेशन में रहें। उनके साथ ही उन से संपर्क (Contact) में आने वाले लोगों को भी होम क्वारंटाइन (Home quarantine)में रहना होगा। परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार,घर के लोगो को घर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पूरी देखभाल करनी होगी। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को लगातार अस्पताल या डॉक्टर्स के संपर्क में रहना होगा। कोरोना के लक्षण सामने आने के कम से कम 10 दिन बाद होम आइसोलेशन को खत्म किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे लगातार तीन दिन तक अगर फीवर न आया हो तब।

नई गाइडलाइंस की खास बातें (Special features of the new guidelines)

होम आइसोलेशन के लिए इजाजत जरूरी
ऐसे पेशेंट्स जिनको एचआईवी(HIV), कैंसर(Cancer) और ट्रांसप्लांट(Transplant) हुआ है।
जो मरीज 60 साल से ऊपर हैं और कोमार्विड(Comarvid) हैं।

पेशेंट के लिए जरूरी बातें (Important things for the patient)

1. क्रॉस वेंटिलेशन(Cross ventilation) हो और कमरे की खिड़की खुली रहे।
2. पेशेंट हमेशा ट्रिपल लेयर मास्क(Triple layer mask) पहनें।
3. मरीज के मास्क को हर 8 घंटे पर बदलना अनिवार्य है।
4. मरीज को एक कमरे में ही रहना होगा।
5. पूरे घर में घूमने की मनाही होगी।
6. मरीज को घर के बाकी सदस्यों से उचित दूरी बनानी होगी।
7. बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के पास जाने पर पाबंदी।
8. मरीज को दिन में दो बार गुनगुने पानी(Warm water) से गरारा करने और स्टीम लेने की सलाह दी गई है।

लिक्विड डाइट और आराम जरूरी (Liquid diet and comfort are essential)
होम आइससोलेशन में रहने वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट(Liquid diet) में शामिल करना होगा।
घर पर रहने वालों को ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी गई है।
ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (Blood oxygen saturation)को मॉनिटर करने के लिए प्लस ऑक्सीमीटर(Plus oximeter) का इस्तेमाल करना अनिवार्य है।
इसके साथ ही रोजाना 4 घंटे पर टेम्परेचर(Temperature) लेना जरूरी है।

 

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button