गैजेट्स

27 सितंबर से इन एंड्राइड फोन्स में नहीं चला सकेंगे Google Maps, Gmail और YouTube

दुनिया में एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की तादाद काफी ज्यादा है लेकीन एंड्राइड यूजर्स के लिए अब एक बुरी खबर है। गूगल अब Android 2.3.7 या उससे कम वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉइड फ़ोन पर साइन-इन का सपोर्ट नहीं करेगा। गूगल के मुताबिक, गूगल (Google) ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एंड्राइड फोन (Android Phones) में गूगल मैप्स (Google Maps), यूट्यूब (YouTube), और जीमेल (Gmail) का सपोर्ट न देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यूके में 27 सितंबर से पुराने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले यूजर्स गूगल अकाउंट लॉग-इन नहीं कर पाएंगे।कंपनी ने कंफर्म किया है कि, वो उन यूजर्स को गूगल अकाउंट में साइन इन करने से ब्लॉक कर देगी। आपको बता दें कि इन स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप पहले से ही काम करना बंद कर चुका है. एंड्रॉयड 2.3 को एंड्रॉयड जींजरब्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था। उस दौरान एंड्रॉयड को एक्सटेंड करने के लिए गूगल इस तरह के नाम का इस्तेमाल करता था। इसे साल 2010 में लॉन्च किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अब Android 2.3. या उससे कम वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉइड फ़ोन पर साइन-इन का सपोर्ट नहीं करेगा। गूगल द्वारा यूजर्स को भेजे गए एक ईमेल से पता चलता है कि यह बदलाव 27 सितंबर 2021 से लागू हो जाएगा। ईमेल यूजर्स को सितंबर के बाद भी गूगल ऐप्स का उपयोग जारी रखने के लिए कम से कम एंड्रॉइड 3.0 हनीकॉम्ब को अपडेट करने की सलाह देता है। यह सिस्टम और ऐप लेवल साइन-इन को प्रभावित करेगा, लेकिन यूजर्स को फ़ोन के ब्राउज़र के माध्यम से जीमेल, गूगल सर्च, गूगल ड्राइव, यूट्यूब और अन्य गूगल सर्विसेज में साइन इन करने में क्षमता दे सकता है।

कंपनी क्यो उठा रही ये कदम, ये भी जान लीजिए
9टू5गूगल ने अपनी रिपोर्ट ने उन यूजर्स को भेजे गए ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिनके इस बदलाव से प्रभावित होने की संभावना है। एंड्रॉइड के बहुत पुराने वर्जनों पर यूजर बहुत कम होने की संभावना है और गूगल स्पष्ट रूप से यूजर डेटा की सुरक्षा और अकाउंट सिक्योरिटी बनाए रखने में मदद के लिए ऐसा कर रहा है। 27 सितंबर से, Android v2.3.7 और उससे कम ओएस वर्जन पर अपना फोन चलाने वाले यूजर्स जब भी फोन पर इंस्टॉल्ड किसी भी गूगल ऐप में साइन-इन करने का प्रयास करेंगे, तो उन्हें “USERNAME OR PASSWORD ERROR” मिलेगा। ये ईमेल कुछ यूजर्स के लिए एक वार्निंग के रूप में दिखता है, जो अभी भी पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन का उपयोग कर रहे हैं। उन्हें अपने सॉफ़्टवेयर को अपडेट करने या फ़ोन बदलने की जरूरत होगी।

अपग्रेड करना होगा डिवाइस
गूगल के मोबाइल ऐप्स का उपयोग करने के लिए यूजर के पास कम-से-कम एंड्राइड 3.0 वर्जन वाला डिवाइस होना चाहिए। इसके लिए यूजर्स फोन की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं या फिर लेटेस्ट एंड्राइड 11 (Android 11) वाला डिवाइस खरीद सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button