गैजेट्स

रीयलमी स्‍मार्टफोन GT 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग आज, लैपटॉप भी हो सकता है लॉन्च

चीन (China) की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Realme आज ग्लोबल मार्केट (global market) में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को आज होने जा रहे वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इस इवेंट में स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि मैकबुक जैसा लैपटॉप (Realme Book) और टैब (Realme Pad ) भी लॉन्च करने की प्लानिंग है। दरअसल Realme GT 5G स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। Realme GT को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह भी हिंट दिया था कि Realme Book को सिल्वर कलर एल्यूमिनियम बॉडी के साथ पेश किया जाएगा जो काफी हद तक Apple MacBooks जैसा लगता है। कहा जा रहा है कि इनकी कीमत किफायती हो सकती है। हालांकि, कीमत के बारे में लॉन्च के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं Realme GT 5G, Realme Book, Realme Pad के बारे में।

यहां देखें LIVESTREAM
Realme GT 5G को ग्लोबल मार्केट में इंडियन टाइम के मुताबिक आज यानि 15 जून को शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देखा जा सकता है.

Realme GT 5G की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Realme GT 5G को 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 सेंसर होगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। Realme GT 5G में 65 वॉट की चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिल सकती है।

Realme Book और Realme Pad के संभावित फीचर्स (Possible Features)
Realme Book पतले बेजल्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें एल्यूमिनियम बॉडी (aluminum body) दी जा सकती है। साथ ही दो यूएसबी-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। इसमें दो स्पीकर्स और एक कूलिंग कटआउट भी दिया गया होगा। यह विंडोज 10 के साथ पेश किया जा सकता है। यह कंपनी का पहला टैबलेट होगा जिसका नाम Realme Pad रखा गया है। इन कैटेगरीज में यह कंपनी के पहले प्रोडक्ट हैं। इसमें रियर कैमरा कुछ उभरा हुआ होगा। इसका डिजाइन Apple Tab की तरह होने की उम्मीद है।

Realme GT 5G कैमरा और बैटरी (camera and battery)
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा (triple rear camera) सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme GT 5G की कीमत (price)
Realme GT 5G को लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 400 यानि करीब 35,700 रुपये हो सकती है। जबकि 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को EUR 450 यानि लगभग 40,200 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन Blue Glass और Yellow कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button