ताज़ा ख़बर

सियासत: स्वामी की मोदी को सलाह- गडकरी को दें कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। देश की महामारी (Pandemic) की तबाही से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। देश में हर दिन तीन और चार लाख के बीच नए आंकड़े मिल रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से हर दिन हजारों लोगों की जानें जा रही हैं। इस बीच महामारी से लड़ने के लिए सरकार (Government) से सख्त कदम उठाने की अपील की जा रही है। अब भाजपा राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (BJP Rajya Sabha MP Subramanian Swamy) ने बुधवार सुबह स्वामी ने Tweet कर मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को कोरोना (Corona) से लड़ने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को सौंप देनी चाहिए।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जैसे भारत ने इस्लामिक और ब्रिटिश घुसपैठियों (British Intruders) का मुकाबला किया, वैसे ही कोरोना का मुकाबला भी कर लेगा। अगर हम जरूरी कदम ना उठाएं तो हमें एक और लहर का सामना करना पड़ सकता है, जो बच्चों को अपने निशाने पर लेगी। पीएम मोदी को ऐसे में इस लड़ाई की जिम्मेदारी नितिन गडकरी को देनी चाहिए। PMOपर निर्भर रहना बेकार है।





भाजपा से ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट से सोशल मीडिया (social media) पर नई बहस छिड़ गई है। और हर कोई अपने-अपने तर्क रख रहा है। स्वामी के इसी ट्वीट को लेकर एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि नितिन गडकरी ही क्यों, जिसका सुब्रमण्यम स्वामी ने जवाब भी दिया।

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने जवाब में कहा कि कोरोना संकट (Corona crisis) से निपटने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रेमवर्क (Infrastructure framework) की सख्त जरूरत है, जिसमें नितिन गडकरी ने खुद को साबित किया है। लोगों ने जब PMO पर सवाल खड़े करने पर निशाना साधा तो सुब्रमण्यम स्वामी ने जवाब दिया कि PMO एक विभाग है, ना कि प्रधानमंत्री खुद।





कोरोना की दूसरी लहर ने मचाई तबाही, उठे कई सवाल
बता दें कि भारत में पिछले साल तबाही मचाने के बाद कोरोना इस साल की शुरूआत में कुछ धीमा हुआ था, लेकिन मार्च के बाद फिर से इसकी दूसरी लहर चली जिसने अपने अंदर सभी को समेट लिया। ऐसे में लगातार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) पर सवाल खड़े किए जा रहे थे, विपक्ष की कुछ पार्टियों ने उनके इस्तीफे की मांग भी की है। अब इस बीच में सुब्रमण्यम स्वामी का ये बयान सामने आ गया है। भारत में बीते कई दिनों से कोरोना के केसों की संख्या हर दिन तीन लाख से ज्यादा आ रही है, कुल केस की संख्या दो करोड़ को पार कर चुकी है। जबकि एक्टिव केस (Active case) की संख्या 35 लाख के करीब है, हर दिन मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button