गैजेट्स

बैटरी खत्म होने की समस्या से मिलेगी निजात, फुल बैटरी में तीन दिन चलेगा यह फोन

भोपाल – आमतौर पर मोबाइल यूजर्स के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है कि मोबाइल की बैटरी खत्म होने पर क्या करें, क्योंकि हर जगह तो चार्जिंग के लिए पाईंट मिलता नहीं है। ऐसे में टेक्नो कंपनी एक नया शानदार बैटरी वाला फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने के बाद तीन दिन तक चलेगी। ऐसे में आपको बैटरी को लेकर परेशान होने की जरूरत भी नहीं होगी। मोबाइल एक्सपर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक टेक्नो कंंपनी ने मोबाइल के दूसरे फीचर्स के साथ सबसे ज्यादा ध्यान जल्द बैटरी खत्म होने की समस्या पर दिया है। जिसके कारण कंपनी तीन दिन तक चलने वाला फोन अब लॉन्च करे जा रही है।

Tecno POVA 3

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno भारत में जल्द ही अपना नया शानदार स्मार्टफोन POVA 3 लेकर आ रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार (BIS) के डेटाबेस में LF7 मॉडल नंबर वाला एक Tecno फोन हाल ही में देखा गया है, जिसके बाद टेक्नो कंपनी को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन Tecno POVA 3 होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नया फोन डिजाइन, फीचर्स और बैटरी के दम पर यूजर्स को लुभा कामयाब हो सकता है।

7 हजार एमएएच की होगी बैटरी

इस फोन के संबंध में लीक हुई जानकारी के अनुसार Tecno POVA 3 में 6.9 इंच का FHD+ (1080X2460)Dot-in डिस्प्ले मोबाइल यूजर्स को मिलने जा रहा है। यह डिस्प्ले 90Hz Refresh Rate केलैस होगा। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Helio G88 प्रोसेसर को उपयोग किया जाएगा। लेकिन इस फोन की की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि इसमें  7,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जोकि फुल चार्ज के बाद तीन दिन तक चलेगी साथ ही यह फोन 33W Flash चार्ज को सपोर्ट करने की जानकारी कंपनी के द्वारा दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button