हेल्थ

सिर की जुओं से मिलेगा छुटकारा, बस अपनाएं ये घरेलू नुस्खे दिखेगा असर

अगर आपके स्‍कैल्‍प में खुजली होती है तो इसका मतलब ये नहीं कि ऐसा सिर्फ बालों में पसीना या रूसी होने की वजह से हो।उसके पीछे का कारण जुएं हो सकता है। जिसकी वजह से हमारे हाथ बार-बार सिर की ओर खुजलाने के लिए बढ़ते हैं।इसका सीधा असर बालों की सेहत पर पड़ता है। ऐसे में आप स्‍कैल्‍प में खुजली होने तो परेशान होते ही हैं। यही नहीं, कई बार हमें इनकी वजह से दूसरों के सामने शर्मिंदगी का पात्र भी बनना पड़ता है। बालें से जूं हटाने के लिए रेगुलर शैंपू और कंडीशनर काम नहीं करते इसलिए आप चाहें, तो कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकती हैं। चलिए जानते हैं सिर से जूं भगाने के घरेलू इलाज (lice home remedies)।

सिर में जुएं होने के लक्षण (symptoms of lice)
सिर में तीव्र खुजली होना
बालों पर गुदगुदी या चलने की हरकत
खोपड़ी, गर्दन या कंधों पर लाल चकत्‍ते

जूं क्या हैं?
जूं एक प्रकार की परजीवी है, जो इंसान के रक्त पर जीवित रहती है। यह आमतौर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्‍चों से लेकर बड़ो में आराम से फैल सकती है। अगर किसी इंसान के बालों में जूं है तो वह दूसरे इंसान के सिर तक व्यक्तिगत संपर्क करने पर फैल सकती है। यह रातों रात अपने असंख्य अंडों (लीख) को पैदा करने के लिए जानी जात हैं। इनकी वजह से सिर में बुरी तरह से खुजली होती है।

नीम (neem for lice)
सिर में जुएं मारने के लिए कई सालों से नीम इस्तेमाल किया जा रहा है। आपको बस एक कप नीम की पत्तियों को उबालना है और फिर इन पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर 2 घंटे इंतजार करें. 2 घंटे बाद गुनगुने पानी से सिर को धो लें। नीम के एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण जुओं से एक बार में ही राहत दिलाते हैं।

सेब का सिरका (Apple vinegar)
सिर में जुओं का इलाज करने के लिए सेब का सिरका भी मददगार होता है। आप सेब के सिरके में 1 चम्मच नारियल तेल को मिलाएं और फिर बालों को ढक लें। रातभर इसी तरह बालों को रहने दें और सुबह उठकर गुनगुने पानी से बाल धो लें। पहली बार इस्तेमाल से आपको असर दिखने लगेगा। एक महीने तक हर हफ्ते इस उपाय को अपनाएं।

जैतून का तेल (Olive oil)
जैतून के तेल से जूं का दम घुटने लगता है और वह रोतों रात खत्‍म हो जाती हैं। लेकिन इसे रात भर बालों में लगाया जाना चाहिए। बालों में तेल लगाकर शावर कैप पहनने से ये घंटों तक सांस नहीं ले पातीं और मर जाती हैं। दूसरे दिन इन्‍हें सिर से निकालने के लिए कंघी करनी होगी।

ट्री टी ऑयल (tree tea oil)
हर्बल टी ट्री ऑयल प्राकृतिक नसेक्‍टीसाइड है, जूं को जड़ से निकालने में मददकरता है। इस तेल को नारियल के तेल के साथ मिक्‍स करें और सिर पर अच्‍छी तरह से लगाएं। 2 घंटे के बाद अपने बाल शैंपू से धोकर कंघी से जूंओं को निकाल दें।

बादाम (Almond)
आयुर्वेद के अनुसार, बादाम जुएं खत्म करने में काफी कारगर है। इसके लिए कुछ बादाम पानी में भीगो दें फिर उन्हें बारीक पीस लें। इस पेस्ट में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर स्कल्प पर लगाएं. ऐसा करने से जुएं मर जाएंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button