अटपटी

गर्मियों में है शादी तो ऐसे तैयार करवाएं ब्राइडल लहंगा, देगा स्टाइलिश लुक

शादी वो भी तपती, चिलचिलाती और चिपचिपी गर्मी(Scorching and sticky heat) में सुनकर भी बुखार आता है। बाकी सबका तो ठीक है, लेकिन सबसे बुरा हाल होता है दुल्हन(Bride) का जो कई किलो के लहंगे(lehenga), गहनों और मेकअप से लदी होती है। आप अपनी समर वेडिंग(Summer wedding) को और ज़्यादा कंफर्टेबल (Comfortable)और ईज़ी बना सकती हैं। अपने लिए सही लहंगा का चुनाव करके। शादी गर्मियों में है तो सबसे बेस्ट है पेस्टल शेड्स(Pastel shades) लहंगा। लहंगा लॉन्ग होना चाहिए और अगर लहंगा लॉन्ग है तो क्रॉप-चोली (Crop ) पहनें जो एक दम अलग सा लुक दे। आप फ्लोरल लुक(Floral look) के अलावा सिंगल और प्लेन (Single and plane) लुक का कलर भी पहन सकते हैं । आज कल फ्लोरल पैटर्न और प्लेन दोनों ही पहने जाते हैं। जो सिंगल कलर के लहंगे होते हैं, उनको आप हल्दी या संगीत के दौरान पहनें।

हर दुल्हन के अरमान होते हैं कि वो अपनी शादी पर सबसे खूबसूरत ब्राइड (Beautiful brides) बने। हर कोई उसकी तारीफ करे। लेकिन दुल्हन की खूबसूरती उसके मेकअप, जूलरी और लहंगे पर निर्भर करती है। शादियों का सीजन शुरू हो गया है । अब दिन ब दिन मौसम में काफी गर्मी होगी। और ऐसे में शादी में हल्का ब्राइडल लहंगा(Bridal kilt) खरीदना किसी चैलेंज (Challenge)से कम नहीं। वैसे डेस्टिनेशन वेडिंग(Destination wedding) के कॉन्सेप्ट्स(Concepts) ने इन प्रॉब्लम्स को काफी हद तक आसान कर दिया है , लेकिन आप फेब्रिक लेकर इसे खुद डिजाइन(Own design) करवाकर अपने मनमुताबिक बनवा सकती हैं। जानिए कैसे!





समर वेडिंग सीज़न के लिए ये हैं कलर ट्रेंड्स (These are the color trends for the summer wedding season)
अगर आपकी शादी गर्मियों में हो रही है तो लाइट और पेस्टल शेड्स के लहंगे चुनें। इसके साथ ही ब्लिंगी एम्बेलिशमेंट्स (Blingy Embellishments)की जगह लहंगे पर थ्रेडवर्क या एम्ब्रॉयडरी(Threadwork or embroidery) का काम हो तो बेहतर होगा। बॉर्डर वाले फ्लोरल या प्रिंटेड लहंगे भी गर्मियों की शादी के लिए सही चॉइस होते हैं।

फेब्रिक और वर्क (Fabric and Work)
गर्मियों की शादियों में लहंगा तैयार कराते समय फेब्रिक और वर्क का खास ध्यान रखें। यही आपके लहंगे को मौसम और आपके मन मुताबिक बनवाएगा। गर्मियों में लहंगे के लिए कॉटन सिल्क(Cotton silk) और लग्जरी फैब्रिक(Luxury fabric) लें। इस कपड़े पर गोटा पत्ती(Gotta leaf), जरदोजी वर्क(Zardozi Work), आरी वर्क(Saw work) के साथ कलमकारी(Kalamkari) का काम करवाएं और साथ में कुछ सितारों(stars) का काम भी करवाएं। इस तरह के वर्क से आपका लहंगा भारी लगेगा, लेकिन पहनने में काफी हल्का होगा।





चोली ऐसे तैयार कराएं(How to make choli)
लहंगे पर अगर हैवी वर्क(Heavy work) है तो चोली को ज्यादा हैवी न बनवाएं. पीछे नेक पर और बाजुओं(arms) पर थोड़ा काम करवा सकती हैं। बाकी हिस्सा प्लेन रखें। स्लीव्स की लंबाई तीन-चौथाई(Sleeve length three-quarters) रखें। इन दिनों ब्लाउज के ज्वेल नेक(Jewel neck) और बटेयू नेक(Bateau’s Neck) ट्रेंड में हैं।

दो दुपट्टे का चलन(Trend of two dupattas)
आजकल ब्राइडल लहंगे पर दो दुपट्टे का चलन है। ऐसे में एक दुपट्टा हैवी वर्क(Heavy work) वाला और दूसरा हल्का बनवाएं(Make light). इसमें गिलजई वर्क(Giljai work) करवा सकती हैं। ये देखने में हैवी और शाइनी लगता है, लेकिन पहनने पर हल्का रहेगा। दुपट्टे की लंबाई ज्यादा रखें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button