प्रमुख खबरें

राहुल के बयान को गहलोत का समर्थन, पार्टी को लेकर कही यह बात

प्रमुख खबरें : जयपुर। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) के कल दिए बयान की जो कांग्रेस में रहते हुए डर रहे हैं वह पार्टी छोड़कर आएसएस (RSS) मेंचले जाए, कांग्रेस को निडर लोगों की जरूरत डरपोक की नहीं का राजस्थान के मुख्यकमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने समर्थन किया है। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी का बयान कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण है। राहुल की सोच है पार्टी का हर कार्यकर्ता डर कर नहीं बल्कि निडर होकर भाजपा से लड़े।

गहलोत ने आगे यह भी कहा कि राहुल कांग्रेस के मूल्यों को दोहरा रहे हैं, जो संवैधानिक (constitutional), लोकतांत्रिक सिद्धांतों (democratic principles) में निहित हैं और जो हमेशा से RSS की सांप्रदायिक राजनीति के विरोधी रहे हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी के सोशल मीडिया सेल के वॉलंटियर्स के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस को निडर लोगों की जरूरत है, डरपोकों की नहीं।





राजस्थान के सीएम ने कहा कि बहुत सारे लोग हैं, जो डर नहीं रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के बाहर हैं, उनको अंदर लाओ और जो हमारे यहां डर रहे हैं, उनको बाहर निकालो…चलो भैया जाओ। RSS के हो, जाओ भागो, मजे लो। नहीं चाहिए, जरूरत नहीं है तुम्हारी। हमें निडर लोग चाहिए। ये हमारी आइडियोलॉजी है। राहुल गांधी के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button