ताज़ा ख़बर

कांग्रेस में कोरोना: गहलोत भी आए कोरोना की चपेट में , एक दिन पहले उनकी पत्नी भी हुर्इं थीं संक्रमित

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में लगातार तेजी जारी है। पत्नी सुनीता गहलोत (Sunita Gehlot) के बाद के बाद अब खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी संक्रमण (Infection) की चपेट में आ गए हैं। गहलोत ने लिखा, ‘कोविड टेस्ट (Covid test) करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव (Positive) आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन (isolation) में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।’

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं गहलोत
गहलोत कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की दोनों डोज ले चुके हैं। उन्होंने फरवरी में पहला और मार्च के आखिर में दूसरा डोज लिया था। एक्सपर्ट के मुताबिक वैक्सीन की दोनों डोज के बाद कोरोना होने के बावजूद खतरा कम हो जाता है।





वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत भी संक्रमित
बुधवार को कोरोना की चपेट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के पुत्र और झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह (MP Dushyant Singh) भी आ गए हैं। वहीं जयपुर विधायक अशोक लाहोटी (MLA Ashok Lahoti) और उनका पूरा परिवार भी कोरोना से संक्रमित है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16,613 नए केस मिले हैं, जबकि 120 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में धीरे-धीरे रिकवरी रेट का ग्राफ बढ़ने लगा है। 24 घंटे में 8,303 लोग ठीक हुए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button