कोलड्रिंक में नशा मिलाकर लूटने वाला गैंग पकड़ाया
बेहोश होने पर जीजा-साले को छोड़ गए थे खेत में

मुरैना। पुलिस ने नशीला पदार्थ पिलाकर लूटने वाले एक अंतराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराए पर वाहन लेकर लूट लेते थे। वह इसके लिए नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात करते थे। हाल में जीजा-साले को लूटकर फरार हुए थे।
पुलिस के अनुसार 24 मई की शाम कैलारस थाना क्षेत्र के धुंधीपुरा निवासी सोनू पुत्र अशोक कुशवाह के ट्रैक्टर-ट्राली को तीन लोग मुरैना से पाइप लेकर आने की कहकर भाड़े पर लेकर गए थे। ट्रैक्टर मालिक सोनू अपने साथ 15 वर्षीय साले कुंवर सिंह निवासी कुलैथ ग्वालियर को भी ले आया। तीन बदमाश इन दोनों को नाश्ते व कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर एक खेत में पटक गए और ट्रैक्टर, ट्राली एवं एक मोबाइल लेकर भाग गए। आरोपियों की तलाश में जुटी मुरैना पुलिस को पता लगा, कि इस तरह की छह से सात वारदात भिंड जिले में हुई हैं और करीब तीन घटनाएं दतिया जिले में हुईं। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भिंड पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की तो उप्र के मथुरा जिले की छाता निवासी मनोहर पाण्डेय, सत्यप्रकाश जादौन और मोहन जाटव को पकड़ा। इन बदमाशों से ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किया है। इन बदमाशों ने भिंड, गोहद, गोरमी में छह से सात, दतिया जिले में तीन वारदातें करना कुबूल किया है।