गैजेट्स

Galaxy Tab S8 Series जल्द होगा लॉन्च,टैबलेट के फीचर्स हैरान करने वाले

Samsung अब प्रीमियम सेगमेंट में Samsung Galaxy Tab S8 Series लॉन्च करने वाली है, नई सीरीज के तहत कंपनी तीन नए टैब- Galaxy Tab S8, Tab S8+ और Tab S8 Ultra को लॉन्च करेगी । जो कि 5G कनेक्टिविटी के साथ ही फ्लैगशिप फीचर्स और शानदार लुक में है। लॉन्च से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 सीरीज के Samsung Galaxy Tab S8, Samsung Galaxy Tab S8+ और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया गया है। जरा आप भी देख लें कि सैमसंग के इन अपकमिंग टैबलेट की कीमत कितनी है और कंपनी ने इन्हें किन-किन खूबियों के साथ लॉन्च करेगी ।

गैलेक्सी टैब S8+ के संभावित फीचर और स्पेसिफिकेशन्स (Features and specifications)
यह टैब 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 12.4 इंच के OLED पैनल के साथ आएगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (8 megapixel front camera) दिया गया है। टैब में 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,090mAh की बैटरी लगी है। इसका वजन 575 ग्राम है और यह वाई-फाई, LTE और 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ सकता है। इस टैब को कंपनी 8जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर सकती है।

गैलेक्सी टैब S8+ के संभावित कीमत (cost)
सैमसंग ने Basquiat 1, Basquiat 2 और Basquiat 3 नामक कोडनेम इन टैबलेट को दिए हैं। इनकी संभावित कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy Tab S8 की शुरुआती कीमत करीब 54 हजार रुपये होगी। इसके बाकी दो वेरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये और 70 हजार रुपये होगी। Samsung Galaxy Tab S8+ को भी 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिनकी शुरुआती कीमत करीब 75 हजार रुपये होगी (Will be about 75 thousand rupees) । इसके बाकी वेरिएंट की कीमत 82,200 रुपये और करीब 88000 रुपये होगी।

दिल मोहने लायक खूबियां
Samsung Galaxy Tab S8 Series टैबलेट की खूबियों की बात करें को Galaxy Tab S8 Ultra में 14.6 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप टैब में डुअल फ्रंट कैमरा और डुअल सेल्फी कैमरा है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 12,000mAh की पावरफुल बैटरी (Powerful battery) है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast charging support) के साथ है।

तीनों टैब में मिलने वाले कॉमन फीचर
गैलेक्सी टैब 8 सीरीज के सभी टैब में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। तीनों टैब S Pen के साथ आएंगे और दमदार साउंड के लिए इनमें क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया जा सकता है। टैब के प्रोसेसर के बारे में लीक में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button