भोपालमध्यप्रदेश

शिवराज बोले- महामारी के विरुद्ध युद्ध में सीएम से लेकर पंच तक हों एक, कोरोना होगा पराजित

  • मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रबंधन पर ग्रामीण क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों से चर्चा की

भोपाल। मप्र में कोरोना (Corona) कहर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि कोरोना के विरूद्ध युद्ध में मुख्यमंत्री (Chief Minister) से लेकर पंच (Punch) तक एक हो जायें तो कोरोना को पराजित किया जा सकता है। यदि हमने हमारा गांव बचा लिया, तो हम प्रदेश और देश को बचाने में भी सफल हो जाएंगे। कोरोना का संकट बड़ा है पर हमारा हौसला उससे भी ज्यादा बड़ा है। मुख्यमंत्री चौहान निवास से ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) और ग्रामीण निकायों (Rural bodies) के जन-प्रतिनिधियों से कोरोना प्रबंधन (Corona management) के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से चर्चा कर रहे थे।

14 हजार 700 पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से लगाया जनता कर्फ्यू
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध यह लड़ाई योजनाबद्ध तरीके से लड़ी जाएगी। इसकी रणनीति के अंतर्गत दो स्तरों पर कार्य करना है। प्रथम जो संक्रमित हो गए हैं उनका बेहतर इलाज (Better treatment) सुनिश्चित हो और दूसरा संक्रमण (Infection) की चेन टूटे। कोरोना रूपी राक्षस अपनी शक्ति भीड़-भाड़ से पाता है। अत: संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भीड़ की संभावनाओं को शून्य करना होगा। जो शादी (wedding), विवाह (marriage) टाले जा सकते हैं, उन्हें अपने और देश के हित में टालें। हम प्रण लें कि भीड़ इकट्ठी नहीं होने देंगे। प्रदेश की 14 हजार 700 पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से जनता कर्फ्यू (Public Curfew) लगाया है। गाँव वाले स्वयं कोरोना कर्फ्यू का क्रियान्वयन कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रभावी रहे इस प्रयास से कई जिलों का पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) घटा है।





प्रतिदिन 9 से 10 हजार व्यक्ति हो रहे हैं स्वस्थ
सीएम ने कहा कि जो व्यक्ति कोरोना से प्रभावित हैं, उनके इलाज की घर पर ही व्यवस्था के लिए होम आयसोलेशन (Home Isolation) के अंतर्गत डॉक्टरी सलाह (Medical advice) और सावधानियों की जानकारी देने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के लिए योग प्रशिक्षकों को भी जोड़ा जा रहा है। जिन लोगों के घरों में आयसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, ऐसे मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में व्यवस्था की गई है। जिन गाँवों में सर्दी, खाँसी, जुकाम ज्यादा लोगों को है या कोरोना के संभावित व्यक्ति हैं, वहाँ पंच, सरपंच, आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक मिलकर घर-घर सर्वे करें और हर बीमार व्यक्ति को मेडिकल किट (Medical kit) उपलब्ध कराई जाए। छिंदवाड़ा, खण्डवा, बुरहानपुर में इस दिशा में हुए कार्य से संक्रमण की दर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। प्रदेश में अब प्रतिदिन 9 से 10 हजार व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: जबलपुर में आॅक्सीजन की कमी बनी काल, गैलेक्सी अस्पताल में गई पांच की जान

टीकाकरण को करें प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के कठिन काल में ग्रामीण भाइयों, मजदूरों, किसानों का हरसंभव ध्यान रखा जा रहा है। तीन महीने का नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स (Chief Minister Rural Street Wenders) के खाते में एक-एक हजार रूपए डाले जा रहे हैं। प्रदेश में एक मई से 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का नि:शुल्क टीकाकरण (Free vaccination) किया जाएगा। ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जाए।





होम आयसोलेशन पर नजर रखें स्व-सहायता समूह
शिवराज ने कहा कि स्व-सहायता समूहों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध जागरूकता और संक्रमण की चेन तोड़ने और होम आयसोलेशन (Home Isolation) में रह रहे व्यक्तियों की देखभाल में यह समूह सहयोगी रहते हुए सक्रिय रहेंगे। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सहयोग, समन्वय और सद्भाव से ही कोरोना के विरूद्ध विजय प्राप्त होगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button