ताज़ा ख़बर

अब पूरे सप्ताह मिलेगी ये पेमेंट सर्विस 

मुंबई। राष्ट्रीय स्वचालित निपटान व्यवस्था (एनएसीएच) (National Automated Clearing House)  (NACH) आगामी एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनएसीएच भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) (NPCI) द्वारा संचालित थोक भुगतान प्रणाली है। इसके जरिये कई क्रेडिट स्थानांतरण मसलन लाभांश(Dividend) , ब्याज(Interest), वेतन और पेंशन (Pension) का भुगतान किया जा सकता है।

इसके अलावा एनएसीएच बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी, ऋण की किस्तों, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश और बीमा प्रीमियम भुगतान का संग्रहण भी करता है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास (Shaktikant Das) ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति (Bimonthly Monetary Policy) ) की समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ग्राहकों को सुविधाओं के विस्तार तथा चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने वाली रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) (Real Time Grass Settlement) (RTGS) का पूरा लाभ लेने के लिए एनएसीएच को एक अगस्त, 2021 से सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। अभी यह सुविधा बैंकों के कार्यदिवसों के दिन ही उपलब्ध होती है।’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button