
इंदौर। शहर के ख्यात मार्केट में काम करने वाली 23 साल की सेल्स गर्ल के साथ एक युवक ने पहचान छुपाकर दोस्ती की और फिर घर ले जाकर रेप किया। बाद में वह धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। युवती ने तुकोगंज थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार युवक का नाम अरबाज उर्फ लाला निवासी हरिजन कॉलोनी है। पुलिस के मुताबिक युवती जिस मार्केट में काम करती है वहाँ लाला खरीदी करने गया था। इसी दौरान दोनों की बातचीत हुई और पहचान हो गई। लाला ने खुद को हिंदू बताकर युवती से मोबाइल पर बातचीत शुरू कर दी। बातचीत के दौरान ही अरबाज ने प्यार का इजहार किया। दोनों मिलने भी लगे। अरबाज जून 2019 में युवती को माता-पिता से मिलाने के बहाना बनाकर अपने घर ले गया।
घर पर खुला राज
युवती घर पर गई तो वहाँ कोई नहीं था। अरबाज ने कहा सब आते ही होंगे। इसके बाद वो युवती के साथ हरकतें करने लगा। युवती ने मना किया तो उसने बाल पकड़कर कहा कि मैं तुझसे निकाह करूंगा। तुझे धर्म बदलना होगा। यह सुन युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने पूछा तुम हिंदू नहीं हो। इस पर अरबाज ने अपनी पूरी असलियत बताते हुए कहा मैं मुस्लिम हूं। पीड़िता ने मुस्लिम धर्म अपनाने से इंकार किया और कहा कि मैं यह बात अपने घर वालों को बताऊंगी। इस पर अरबाज ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद जबरदस्ती मिलने के लिये दबाव बनाने लगा। युवती ने इस कारण नौकरी पर जाना बंद कर दिया।
धमकाकर घऱ ले गया
असलियत खुलने के बाद पीड़िता ने आरोपित से बात करना बंद कर दी तो एक बार और उसे धमकाकर अपने साथ ले गया और फिर से मारपीट कर रेप किया। बाद में युवती ने परेशान होकर केस दर्ज कराया।
दो तारीख को रिक्शा में अपहरण कर ले गया
युवती ने बताया कि 2 जून 2023 को वह अपने घर से पैदल चप्पल खरीदने निकली थी। इस दौरान लाला उसे रास्ते में मिला और बात करने का दबाव बनाने लगा। मेरे इंकार करने पर लाला ने हाथ पकड़ा और अपने साथ रिक्शा में बैठाकर ले गया। यहां घर ले जाकर फिर रेप किया। युवती जैसे-तैसे वहां से निकली और घर पहुंचकर पूरी बात अपने परिवार को बताई। पुलिस ने आरोपी को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है।