चित्रकूट के मारकुंडी जलप्रपात में हादसा: पिकनिक मनाने गए चार की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश : सतना। चित्रकूट (Chitrakoot) के मारकुंडी स्थित सबरी जलप्रपात (Sabari Falls) में भीषण हादसा हो गया है। यहां पिकनिक मनाए गए 4 लोग नहाते समय सबरी जलप्रपात में डूब गए। इनमें से 3 लोगों के शव मिल गए हैं। जबकि एक युवक का शव कई घंटे बाद मिला। यह जलप्रपात करीब 100 फीट गहरा है। युवको को नदी में डूबता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की पर ऐसा नहीं हो पाया।
मौके पर पहुंची मारकुंडी पुलिस (Markundi Police) ने जलप्रपात से निकाले गए अतर्रा निवासी मोहित व जलप्रपात से युवकों को बाहर निकालकर मोहित साहू (Mohit Sahu) व साहिल साहू को मप्र के सतना जिला स्थित मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Majhgawan Community Health Center) लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं पीयूष साहू व आकाश साहू (Akash Sahu) को मानिकपुर अस्पताल ले जाया गया जहां पीयूष की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में आकाश साहू की हालत इलाज के बाद खतरे से बाहर बताई जा रही है। SDM मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि सबरी जल प्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे युवक तेज बहाव में डूब गए जिनमे से चारों की मौत हो गई।