पाक की नापाक कोशिश जारी, जम्मू के सांबा इलाके में आर्मी कैंप के पास फिर दिखे चार संदिग्ध ड्रोन

ताजा खबर : जम्मू। जम्मू-कश्मीर Jammu&Kashmir() में पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक कोशिश लगातार जारी हैं। सीमा पर भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) की चौकस निगरानी के कारण घुसपैठ की कोशिशों लगातार नाकाम हो रहा पड़ोसी अब कुछ दिनों से ड्रोन अटैक (drone attack) की साजिश में लगा हुआ है। आज लगातार दूसरे दिन देर रात जम्मू में सांबा इलाके में आर्मी कैंप (army camp) के पास चार ड्रोन दिखाई दिए हैं। इसकी पुष्टि सांबा एसएसपी राजेश शर्मा ने की है। आपको बता दें कि सांबा में रविवार को दूसरी बार ड्रोन देखे गए हैं।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए थे और सेना की फायरिंग के बाद वह वापस लौट गए थे। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े नौ बजे पांच सौ मीटर की ऊंचाई पर ये ड्रोन उड़ रहे थे। फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाबल सतर्क हैं।
गौरतलब है कि सांबा जिले के सीमावर्ती इलाके से पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drones) ने दो बार घुसपैठ की। शनिवार देर शाम ड्रोन पहली बार चलियाड़ी से घुसा और हाईवे की उत्तर दिशा में स्थित आईटीबीपी कैंप (ITBP Camp) पर मंडराकर पाकिस्तान लौट गया। इसके बाद दूसरी बार ड्रोन को जतवाल में उड़ते देखा गया। पूरे क्षेत्र में दहशत मच गई। सेना समेत अन्य सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।