गैजेट्स

Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच कॉलिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च

Fossil ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच लाइनअप Fossil Gen 6 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच की रेंज, लुक्स, साइज, फीचर्स की बात करें तो वो इसमें कमाल के हैं। नई स्मार्टवॉच स्मोक स्टनलेस स्टील, ब्राउन लेदर, ग्रीन कीमो ग्रासग्रीन और गोल्ड/ पर्पल कलर ऑप्शन में आती है। जिसमे Michael Kors ब्रांडेड वेरिएंट भी शामिल है। इस वॉच की ग्लोबल लॉन्चिंग कब होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ वी5 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है और इसमें कॉलिंग के लिए स्पीकरफोन और माइक है। दावा किया जाता है कि इसकी बैटरी लाइफ एक्सटेंडेड मोड में 24 घंटे से ज्यादा चलती है। हाल ही लॉन्च हुई Galaxy Watch 4 में जो Wear OS सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया गया है. वहीं सॉफ्टवेयर Fossil Gen 6 में भी इस्तेमाल किया गया है। आइए जानें इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमत।

Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच बेसिक स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की बात करें तो Fossil Gen 6 में 42 मिमी और 44 मिमी डायल साइज में एक गोलाकार डायल है। यह स्मार्टवॉच क्वालकॉम Snapdragon 4100+ प्लेटफॉर्म पर काम करता है, जो तेजी से ऐप लोडिंग और कम बिजली की खपत के साथ 30 प्रतिशत बढ़े हुए परफॉर्मेंस Fossil Gen 5 की पेशकश करने का दावा करती है। इसमें आपको 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिल जाएगा। (Fossil Gen 6 Smartwatch Specifications) साथ ही इस स्मार्टवॉच में 326ppi डिस्प्ले के साथ 1.28-इंच (416×416 पिक्सल) कलर AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। वॉच Bluetooth v5 कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है और इसमें कॉल करने और रिसीव को सक्सेस करने के लिए एक स्पीकरफोन और माइक है। मैग्नेटिक चार्जिंग डॉक स्मार्टफोन को 30 मिनट से ज्यादा टाइन में 80 पर्सेंट तक चार्ज करने में सक्सेसफुल है। साथ ही बताया गया है कि इसकी बैटरी लाइफ एक्सटेंडेड मोड में 24 घंटे से ज्यादा चलती है।

ये लाइनअप Wear OS 2 पर काम करता है और Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है, और ये 3ATM वॉटर रेसिस्टेंट से लैस है। बाकी फीचर्स में सोशल वॉच फेस, कैलेंडर अलर्ट, स्मार्टफोन नोटिफिकेशन्स, स्मार्ट घरेलू डिवाइसेज के लिए कंट्रोल आदि बहुत कुछ शामिल हैं। कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें GPS, NFC SE और Wi-Fi सपोर्ट शामिल हैं।

Fossil Gen 6 की शुरुआती कीमत 299 डॉलर (21,900 रुपये) है. वहीं इसके स्टेनलेस स्टील मॉडल की कीमत 319 डॉलर (23,000 रुपये) है. स्टील, ब्राउन लेदर, ग्रीन कैमो ग्रोसग्रेन, और गोल्ड/पर्पल कलर ऑप्शन में आती है। फिलहाल इस वॉच का ग्लोबल लॉन्च कब है इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button