ताज़ा ख़बर

कोरोना से जंग हार गए पूर्व सांसद शहाबुद्दीन, दिल्ली में चल रहा था इलाज

नई दिल्ली। देश में कोरोना(corona) का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन आम लेकर खास लोगों के मोत की खबरें आ रही हैं। अब बिहार के पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन(Former MP Syed Shahabuddin) का निधन हो गया है। वे कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हो गए थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद शहाबुद्दीन को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (Deendayal Upadhyay Hospital) में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उपचार के दौरान शहाबुद्दीन का निधन हो गया। हत्या के मामले में सजायाफ्ता शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद थे।

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल (DG Sandeep Goyal) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बाहुबली नेता के निधन की पुष्टि की है। तिहाड़ के डीजी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित शहाबुद्दीन को 20 अप्रैल के दिन उपचार के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से शहाबुद्दीन की मौत की सूचना मिली है।





आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने शहाबुद्दीन के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण असमय निधन की दुखद खबर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें और परिवार, शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें।

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दु:खद खबर पीड़ादायक है। ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है।

इससे पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन के निधन की खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में उनका उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। (Tihar Jail Administration) ने हत्या के मामले में सजायाफ्ता शहाबुद्दीन के निधन की खबरों को अफवाह बताया था। बता दें कि शहाबुद्दीन की गिनती कभी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के करीबी नेताओं में होती थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button