ताज़ा ख़बर

हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह नहीं रहे, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

ताजा खबर: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) का आज सुबह 3:40 बजे आइजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में निधन हो गया।

दो बार कोरोना संक्रमण (corona infection) को मात देने के बाद भी लगातार अस्‍पताल में उपचाराधीन थे व दो दिन से वेंटीलेटर (ventilator) पर थे। 87 साल के वीरभद्र सिंह ने आईजीएमसी अस्‍पताल शिमला में अंतिम सांस ली। वे हिमाचल के छह बार के मुख्यमंत्री रहे।

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर (cm Jairam Thakur) ने राज्‍य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित (State mourning declared) कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत कोरोना से ठीक होने के बाद और बिगड़ी थी और उपचार के लिए आइजीएमसी में भर्ती करवाया गया था।

जहां उनका इलाज चल रहा था। पूर्व मुख्‍यमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके निजी आवास होलीलाज (Holilaj) लाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर जिला मंडी (mandi) में आज सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

कांग्रेस (congress) सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी दस जुलाई तक अपने सभी कार्यक्रम स्‍थगित कर दिए हैं। महामंत्री त्रिलोक जम्‍वाल (trilok jamwal) ने कहा पार्टी की कोई भी बैठक दस जुलाई तक आयोजित नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने टवीट (tweet) कर लिखा कि वीरभद्र सिंह ने अपने अपने राजनीतिक सफर में अनुभव से हिमाचल प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उनके निधन से दुख हुआ है, भगवान दिवंगत आत्‍मा को शांति प्रदान करे।

गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है। अमित शाह ने ट्वीट (tweet) कर लिखा कि वीरभद्र सिंह के निधन का दुखद समाचार मिला, ईश्‍वर दिवंगत आत्‍मा को शांति प्रदान करे। उनके परिवार के सदस्‍यों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्‍यकत की।

आईजीएमसी में वीरभद्र सिंह के पार्थिव शरीर को स्पेशल वार्ड से उठाकर निचली मंजिल पर रखा गया है। पार्थिव शरीर को यहां से उनके निवास स्थान होली लॉज लाया गया। आइजीएमसी में कई कांग्रेसी नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया। पार्थिव शरीर की इवाल्विंग करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button