खेल

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर की भविष्यवाणी: कहा- पिच से स्पिनरों को मदद मिली तो 5-0 से जीतेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) खेली जाएगी। विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया (Team India) इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड को घर में मात दी थी। अक्षर पटेल (Akshar Patel) और आर अश्विन (R Ashwin) के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली थी। 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को Team India ने 3-1 से जीता था। विराट ब्रिगेड अपने इसी फॉर्म को इंग्लैंड में भी जारी रखना चाहेगा।

इंग्लैंड में होने वाली इस सीरीज को शुरू होने में लंबा वक्त बचा है, लेकिन उससे पहले पूर्व क्रिकेटरों की भविष्यवाणी (prediction) शुरू हो गई है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty panesar) ने कहा है कि अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिली तो भारतीय टीम 5-0 से टेस्ट सीरीज जीतेगी।





पनेसर ने कहा, ‘भारतीय स्पिनरों को पिच से मदद मिली तो वे इंग्लैंड की कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं।’ पनेसर ने आगे कहा कि अगस्त में इंग्लैंड में गर्मी पड़ती है और ऐसे में भारतीय स्पिनर (Indian spinner) खतरनाक हो सकते हैं। पनेसर ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम अच्छे दौर से गुजर रही है। इंग्लैंड में अगस्त में जब मौसम गर्म होगा तो भारतीय टीम दो स्पिनरों के साथ खेल सकती है। कोहली के नेतृत्व वाली टीम में England को 5-0 से हराने की क्षमता है।

टीम इंडिया के पास आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा ()Ravindra Jadeja जैसे अनुभवी स्पिनर्स हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 2020-21 के आॅस्ट्रेलिया दौरे पर बढ़िया गेंदबाजी की थी। इसके अलावा अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के रूप में दो युवा गेंदबाज भी हैं। अक्षर पटेल ने साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button