मध्यप्रदेश

डिंडोरी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने नरोत्तम से लगाई मदद की गुहार, BJP प्रवक्ता ने नाथ पर किया बड़ा वार

चतुर्वेदी ने कहा है कि बड़े शर्म का विषय है कि डिंडौरी के कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गृहमंत्री से गुहार लगायें। उनका कहना है कि मुझे और मेरे परिवार को कमलनाथ और उनकी टीम से खतरा है। यहां तक कि उनका परिवार गृहमंत्री से मिलने भोपाल भी आया है।

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अभी हाल में तीन जिलों के अध्यक्षों को बदल दिया है। इसमें डिंडोरी जिला के अध्यक्ष रहे वीरेन्द्र शुक्ला का भी नाम शामिल था। पद से हटाए जाने के बाद शुक्ला और उनके समर्थकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद शुक्ला ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर डराने- धमकाने और व्याभिचार के मामले में फंसाने के आरोप लगाए गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मदद की गुहार भी लगाई है। इस मामले को भाजपा नाथ हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी नाथ पर बड़ा हमला बोला है।

चतुर्वेदी ने कहा है कि बड़े शर्म का विषय है कि डिंडौरी के कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गृहमंत्री से गुहार लगायें। उनका कहना है कि मुझे और मेरे परिवार को कमलनाथ और उनकी टीम से खतरा है। यहां तक कि उनका परिवार गृहमंत्री से मिलने भोपाल भी आया है। भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी भले ही कहते रहें कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कहते हैं कि ‘कांग्रेस में मुझसे तो डरकर ही रहना पड़ेगा’।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”carousel” /]

तो प्रदेश की जनता का भरोसा कैसे करेंगे अर्जित
प्रवक्ता चतुवेर्दी ने कहा कि यदि कमलनाथ की पार्टी का विषय थाने में जाए, आपके पूर्व जिलाध्यक्ष मदद के लिए गृह मंत्री के पास जाएं और खुद की सुरक्षा की गुहार लगाएं, तो इससे समझ में आता है कि आप पार्टी कार्यकर्ताओं में कितने लोकप्रिय हैं और आपके संगठन की अंदरूनी स्थिति क्या है। उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जो कमलनाथ अपने कार्यकर्ताओं का विश्वास अर्जित नहीं कर सकते, वह प्रदेश की जनता का भरोसा कैसे अर्जित करेंगे।

घटिना राजनीति पर नाथ को आनी चािहए शर्म
चतुर्वेदी ने सवाल करते हुए कहा कि कमलनाथ जी क्या किसी संगठन का मुखिया ऐसा होना चाहिए, जिससे कोई कार्यकर्ता भाई अपनी, अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हो। वह अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस थाने जाए और गृहमंत्री से मदद मांगे। चतुवेर्दी ने कहा कि अगर कमलनाथ ऐसी ही राजनीति करते हैं, तो इस घटिया राजनीति पर उन्हें शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब विदिशा के तत्कालीन जिला अध्यक्ष कमल सिलाकारी, अलीराजपुर के केसर सिंह डाबर ने कमलनाथ का विरोध किया, तो उन्हें जिस बेइज्जती से हटाया गया, वह सभी ने देखा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button