पूर्व सीएम दिग्विजय ने रॉफेल की जांच को लेकर मोदी पर उठाए सवाल

मध्यप्रदेश। महंगाई और रॉफेल सौदे (Inflation and Rafale Deals) को लेकर कांग्रेस (congress) मोदी सरकार पर हमलावर है। राहुल गांधी (rahul gandhi) के बाद अब मप्र (mp) के पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मोदी (modi) पर निशाना साधा है।
कोरोनाकाल में मृत दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने इंदौर (indore) आए कांग्रेस नेता सिंह ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel), रसोई गैस (LPG gas) और खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों से जनता त्रस्त है। 7 महीने में ही सिलेंडर के दाम 350 रुपए महंगा हो गया है।
राहुल गांधी मोदी सरकार को सही कहते थे कि यह तो सूट बूट की सरकार है। यह सब आज नजर आ रहा है। रॉफेल मामले में फ्रांस (France) ने जांच शुरू कर दी, लेकिन भारत के कमिश्नखोर की जांच नहीं हो रही है। इससे आप समझ सकते हैं मोदी जी का कितना कमीशन होगा। यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है।
बोफार्स (Bofars) मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने तत्काल टीम गठित की थी। आज तक एक भी प्रमाण के खिलाफ नहीं मिले। मोदीजी में दम है तो वे भी कमेटी गठित कर दें।
गांधी हाल (gandhi hall) में मीडिया से चर्च करते हुए सिंह ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार मंहगाई से त्रस्त है। रोजगार है नहीं। खाने का तेल, अनाज, दाल.. सभी खाद्य सामग्री मंहगी होती जा रही हैं।
गैस सिलेंडर 7 महीने में साढ़े 350 रुपए मंहगा हो गया। ऐसे में मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर लगने वाले केंद्र के टैक्स (tax) को बेतहाशा बढ़ा दिया है। 2014 में जो टैक्स पेट्रोल पर साढ़े 9 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर साढ़े 3 रुपए लीटर लगता था, उसे बढ़कर 33 रुपए लीटर कर दिया है।
यदि इस टैक्स को कम कर दें तो 30 रुपए डीजल और पेट्रोल पर 25 रुपए कम हो जाएंगे। टैक्स बढ़ाकर इन्होंने जनता से साढ़े 4 लाख करोड़ रुपए वसूल लिए।