गैजेट्स

Online फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स ,सुरक्षित रहेगा आपका बैंक खाता

डिजिटल युग में आज साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज के दौर में अधिकतर काम डिजिटली ही किए जा रहे हैं, पेमेंट करना हो या पैसे ट्रांसफर, आमतौर पर हम ऑनलाइन ही काम निपटा लेते हैं, लेकिन कहते हैं कि यदि किसी (Digital Payment) चीज का फायदे बहुत हैं तो उसका कोई न कोई नुकसान भी होगा।  ऐसा ही ऑनलाइन पेमेंट या ट्रांजेक्शन के साथ है। पिछले दो साल में यूपीआई पेमेंट, कार्ड पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग के जरिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपने वित्तीय लेनदेन को पूरा किया है। हर दिन करोड़ों लोग डिजिटल तरीके से लेन-देन करते हैं। हालांकि ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए सरकार भी कई सख्त कदम उठा रही है, लेकिन साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। . ऐसे में यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा.

पब्लिक वाईफाई और पब्लिक कंप्यूटर से लेन-देन कभी न करें
मेट्रो, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई जगहों पर आजकल फ्री वाईफाई की सुविधा मिलने लगी है। ऐसे में अक्सर लोग अपना इंटरनेट बचाने के चक्कर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी पब्लिक वाईफाई के जरिए ही करना चाहते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें कुछ फ्रॉड भी हो सकते हैं। इस स्थिति में अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपकी बैंक से जुड़ी निजी जानकारी उनके पास चली जाती है। इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग के लिए कभी भी पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

ओटीपी किसी से शेयर ना करें
डिजिटल पेमेंट हो या बैंक से जुड़ा कोई भी पेमेंट करते समय आपके फोन पर ओटीपी नंबर जरूर आता है। जिसके बाद ही आपकी ट्रांजेक्शन पूरी होती है। इसलिए ध्यान रखें कि, अपना ओटीपी नंबर किसी से शेयर ना करें। साथ ही अधिकतर लोग फोन और मैसेज के जरिए भी अपना ओटीपी नंबर शेयर कर देते हैं। गलती से भी ऐसे ओटीपी शेयर ना करें, इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

समय-समय पर पासवर्ड बदलें
ऑनलाइन बैंकिंग का पासवर्ड आपको समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। जानकारों की मानें तो आप हर महीने अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं। इससे बैंकिंग फ्रॉड से बचा जा सकता है। इसके अलावा अपने पासवर्ड को मजबूत रखें और इसे किसी के साथ शेयर ना करें।

संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक ना करें
कई बार साइबर ठग बैंकिंग फ्रॉड के लिए ईमेल या लिंक भेजते हैं। ऐसे में किसी भी संदिग्ध ईमेल या लिंक पर क्लिक ना करें। अगर आपको ऐसा कोई मैसेज या ईमेल आता है, तो आप जल्द से जल्द अपनी बैंक को सूचित करें। इससे आपके साथ होने वाला फ्रॉड बच सकता है।

सिम स्वैप फ्रॉड
कई बार आपका फोन जब खो जाता है तब इस तरह के फ्रॉड की आशंकाएं काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में इस बात कि ध्यान जरूर रखें की फोन खोन की स्थिति में उसको लॉक जरूर कराएं।

किसी के साथ साझा न करें बैंकिंग डिटेल्स
ऑनलाइन बैंकिंग की कोई भी डिटेल जैसे- ओटीपी, पासवर्ड या यूजरनेम किसी के साथ भी शेयर ना करें। ऐसा करना आपकी बैंकिंग सेफ्टी के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है।

किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बात
किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले वेरिफाइड बैज चेक करके ही डाउनलोड करें। अक्सर लोग बिना चेक करे किसी भी ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसे में ऐप ओपन होते ही आपके फोन की सभी निजी जानकारी साइबर ठग के पास पहुंच जाती है, जिससे ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ जाते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button