ताज़ा ख़बर

मप्र में कोरोना: पहली बार सक्रिय मरीज एक लाख के पार, 24 घंटे में मिले 11,598 नए मरीज

भोपाल। मप्र में फैले कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण मरीजों की संख्या में आई तेजी से आज पहली बार सक्रिय मरीजों (Active patients) का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। देश में तीसरी लहर (Third Wave) की आहट को देखते हुए इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने विशेषज्ञों की कमेटी (Committee of experts) बनाने के निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर की तैयारी के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई जाए। जो यह अध्ययन करेगी कि प्रदेश में इसकी क्या स्थिति है। इसके लिए क्या-क्या तैयारियां और व्यवस्थाएं की जानी चाहिए? उन्होंने प्रदेश का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर (Health infrastructure) भी मजबूत करने की योजना बनाने को कहा है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11,598 नए कोरोना संक्रमित (11,598 new corona infected.) मिले हैं। आधिकारिक तौर पर कुल 90 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 2 हजार 486 हो गई है। बीते 7 दिन में एक्टिव केस (Active case), यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 15,297 की बढ़ोतरी हुई है। अगर प्रदेश के चारों बड़े शहरों के बीते हफ्ते के आंकड़े देखें तो सबसे ज्यादा 3,710 एक्टिव केस इंदौर(Indore) में बढ़े हैं। 1,422 की बढ़ोतरी के साथ भोपाल (Bhopal) दूसरे नंबर 1,182 केस के साथ ग्वालियर तीसरे नंबर पर है। सिर्फ जबलपुर में 201 केस कम हुए हैं।





राहत की बात कि पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा
प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) लगातार कम हो रहा है। 7 मई को पॉजिटिविटी रेट 17% था। इसके एक दिन पहले यह 18% रहा। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 60 हजार 712 हो गई है। इसमें से 5 लाख 51 हजार 892 मरीज ठीक हो चुके हैं।

रेमडेसिविर इंजेक्शन का मध्यप्रदेश में ही बने
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसे प्रयास किए जाएं कि रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) सहित अन्य जीवन रक्षक दवाओं (Life saving drugs) का प्रोडक्शन प्रदेश में ही हो। आक्सीजन उत्पादन (Oxygen production) के लिए सरकार ने नई नीति लागू कर दी है। उन्होंने अफसरों से कहा है कि वे निजी उद्यमियों को इसके लिए प्रेरित करें। सरकार आक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) के लिए आर्थिक मदद भी दे रही है।





प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश में कोरोना (Corona) की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को किल कोरोना अभियान (Kill Corona Expedition), कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew), कोरोना वालंटियर्स (Corona volunteers), आइसोलेशन सेंटर(Isolation center), प्रदेश में बने कोविड केयर सेंटर ()Covid Care Center , अस्थायी कोविड अस्पतालों (Temporary Covid Hospitals) के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास, जनजागरूकता अभियान, योग से निरोग अभियान के बारे में जानकारी दी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button