विदेश

क्यों इस्तीफ़ा दे रहा ट्रम्प से टकराने वाला यह सिख

ट्रेंटन (अमेरिका). अमेरिका (America) से एक बड़ी खबर है ।   न्यू जर्सी (New Jersey) के अटॉर्नी जनरल गुरबीर ग्रेवाल (Gurbir Grewal Attorney General) प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) (SEC) में शामिल होने के लिए इस्तीफा देने जा रहे हैं। वह देश के पहले सिख अटॉर्नी जनरल हैं।

ग्रेवाल इस कार्यकाल के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कई मसलों पर सीधे टकराव के चलते काफी चर्चित रहे हैं

एजेंसी ने एक बयान में मंगलवार को बताया कि 2008 से राज्य के शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी ( director of the Enforcement Division) के रूप में सेवा दे रहे ग्रेवाल 26 जुलाई को अपना पद छोड़ देंगे। वह एसईसी के प्रवर्तन विभाग के निदेशक पद का कार्यभार संभालेंगे।

गवर्नर फिल मर्फी (Governor Phil Murphy) ने ग्रेवाल को उनके प्रशासन का ‘‘अमूल्य सदस्य’’ बताया। उन्होंने कहा कि वह एसईसी का हिस्सा बनेंगे, जो देश के वित्तीय बाजारों को नियंत्रित करता है।

वहीं, ग्रेवाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ कानून का उल्लंघन करने वालों का पता लगाने और उन्हें दंडित करने में प्रवर्तन विभाग की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। मैं कदाचार को उजागर करने, उन पर मुकदमा चलाने और निवेशकों की रक्षा करने के लिए लोक सेवकों की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने को उत्साहित हूं।’’

गुरबीर ग्रेवाल का बतौर अटॉर्नी जनरल कार्यकाल काफी चर्चा में रहा है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन के खिलाफ पर्यावरण और वहनीय देखभाल अधिनियम से जुड़े मुद्दे सहित कई मामलों में मुकदमे दायर किए। उनके कार्यकाल में कई बड़े बदलाव भी किए गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button