लोकतंत्र की बात करने वाले का ऐसा हश्र किया चीन ने

हांगकांग । राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Law) के तहत पहली बार शुक्रवार को हांगकांग (Hong Kong) के एक लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी को नौ साल की सजा सुनाई गई।
हांगकांग उच्च न्यायालय ने संशोधित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दर्ज पहले मुकदमे की सुनवाई करते हुए तोंग यिंग कित (24) (Tong Ying-Kit) को मंगलवार को अलगाववाद तथा आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त होने का दोषी ठहराया था।
तोंग पर आरोप था कि वह पिछले साल एक जुलाई को एक झंडा थामे मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस अधिकारियों के समूह में घुस गया था। झंडे पर लिखा था, ‘‘ हांगकांग को आजाद करो, यह हमारे समय की क्रांति है।’’ (“Liberate Hong Kong, revolution of our times”)
इस आदेश को गंभीरता से देखा जा रहा है ताकि यह अंदाजा लगाया जा सके कि भविष्य में ऐसे ही मामलों में कैसे फैसले सुनाए जाएंगे। इस कानून के तहत 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की सुनवाई 20 जुलाई को पूरी हुई थी।
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of China) ने पिछले साल 2019 के मध्य में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश पर यह सुरक्षा कानून लागू किया था।