ताज़ा ख़बर

चित्रकूट में बड़ी घटना: जेल के अंदर दो गुटों के बीच फायरिंग, मुख्तार के करीबी समेत दो की हत्या

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट जेल (Chitrakoot jail) में फायरिंग (Firing) हुई है। जेल के अंदर फायरिंग से पुलिस प्रशासन (Police administration) में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार मृतक बंदी कुछ दिनों पूर्व बाहरी जेल से यहां शिफ्ट हुआ था। जिले के आला अफसर (Top officer) मौके पर मौजूद हैं। बताया जा है कि यह फायरिंग दो गुटों के बीच हुई। इस फायरिंग में जेल के अंदर दो बदमाशों की हत्या कर दी गई। मारा गया एक बदमाश, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Bahubali MLA Mukhtar Ansari) का करीबी था। हत्या करने वाले गैंगस्टर (Gangster) को जेल पुलिस (Jail police) ने एनकाउंटर (encounter) में मार गिराया है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल में सुल्तानपुर जेल से चित्रकूट जेल (Chitrakoot jail) में शिफ्ट किए गए पूर्वांचल के बड़े गैंगस्टर अंशु दीक्षित (Gangster Anshu Dixit) ने शुक्रवार दोपहर में फायरिंग की। इस फायरिंग में चित्रकूट जेल में बंद मुकीम काला और मेराज की हत्या की खबर है। मुकीम काला पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) का इनामी गैंगस्टर था। वहीं मेराज को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) की हत्या के बाद मेराज, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा बन गया था। खैर जेल में फायरिंग के बाद मौके पर प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पुलिस टीम पहुंच गई। इस दौरान अंशु दीक्षित और पुलिस टीम के बीच भी फायरिंग की खबर है, जिसमें अंशु दीक्षित मारा गया है।

अंशु ने हत्या के बाद पांच कैदियों को बनाया था बंधक
चित्रकूट प्रशासन का कहना है कि अंशु दीक्षित ने मुकीम काला और मेराज अली को मारने के बाद पांच कैदियों को बंधक बना लिया था। इस दौरान जेल प्रशासन ने अंशु से कैदियों को छोड़ने की अपील की, लेकिन अंशु माना नहीं। इस दौरान पुलिस और अंशु के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अंशु मारा गया। फिलहाल जेल में चेकिंग अभियान चल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button