गैजेट्स

30 दिनों के स्टैंडबाय के साथ FireBoltt ने लॉन्च की Agni स्मार्टवॉच, कीमत 2,999 रुपये

फायर-बोल्ट(FireBoltt)  स्मार्टवॉच को भारत (India) में ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग और मेंस्ट्रुअल रिमाइंडर जैसी आसान सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच में मौसम की जानकारी, अलार्म और टाइमर स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं फायर-बोल्ट अग्नि स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने की भी सुविधा है।यह दमदार बैटरी लाइफ के साथ है, जनकारी के मुताबिक यह 30 दिनों के स्टैंडबाय के साथ आती है।कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच की एक खास बात यह भी है कि इसमें हेल्थ संबंधी मासिक धर्म रिमाइंडर है जो महिलाओं को पीरियड्स, चक्र, ओव्यूलेशन और फर्टाइल दिनों का ट्रैक रखने में मदद कर सकती है, जिससे उन्हें अधिक नियोजित और विनियमित जीवन जीने में मदद मिलती है। Agni स्मार्टवॉच को रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और भारत भर में www.releasedigital.in से खरीदा जा सकेगा।

FireBoltt Agni के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
FireBoltt Agni स्मार्टवॉच में बल्ड में ऑक्सीजन लेवल को मापने के लिए SPO2 मॉनिटर, 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर और स्लीपिंग पैटर्न के साथ पेश किया गया है। स्मार्टवॉच में मासिक धर्म रिमाइंडर है जो महिलाओं को पीरियड्स, चक्र, ओव्यूलेशन और फर्टाइल दिनों का ट्रैक रखने में मदद कर सकती है। FireBoltt Agni स्मार्टवॉच वेदर अपडेट, अलार्म और एक टाइमर स्टॉपवॉच से लैस है। स्मार्टवॉच IPX7 वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच कई स्पोर्ट्स मोड जैसे वॉकिंग, रनिंग, फुटबॉल, साइकलिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और स्किपिंग के साथ आती है। इसमें स्टैंडबाय पोजिशन में 30 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 8 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। FireBoltt Agni स्मार्टवॉच में 200 से अधिक क्लाउड आधारित वॉच फेस दिये गये हैं।

Fire Boltt Talk
Fire-Boltt पोर्टफोलियों में कई सारी स्मार्टवॉच का कलेक्शन मौजूद है। इसमें से एक Fire-Boltt Talk स्मार्टवॉच है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है। स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और इन-बिल्ट स्पीकर के साथ आती है। स्मार्टवॉच कॉल हिस्ट्री, सिंक स्पीड डायल कॉन्टैक्ट्स जैसी सुविधाओं के साथ आती है। फायर-बोल्ट टॉक में बड़े स्क्रीन साइज 44mm बेवल कर्व्ड ग्लास के साथ 3D HD डिस्प्ले है। फुल मैटेलिक बॉडी स्मार्टवॉच को अलग और एलिगेंट बनाती है। स्मार्टवॉच रक्त ऑक्सीजन निगरानी के लिए एसपीओ 2 मॉनिटर, गतिशील हृदय गति ट्रैकर और रक्तचाप की निगरानी के लिए एक सुविधा के साथ आती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button