ताज़ा ख़बर

दिल्ली एम्स में आग से मची अफराफतरी, नहीं हुई कोई जनहानि

ताजा खबर: नयी दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences, Delhi) में आपातकालीन विभाग के आपरेशन थियेटर (Emergency Department Operation Theater) से सटे एक कमरे में सोमवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। दिल्ली दमकल विभाग (Delhi Fire Department) ने बताया कि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई है। दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg, director of fire department) ने बताया कि आपातकालीन विभाग (emergency department) के ओटी में आग लगने की सूचना तड़के पांच बजकर चार मिनट पर मिली और दमकल की सात गाड़ियों को एम्स भेजा गया।

दमकल विभाग के निदेशक ने बताया कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग ओटी से सटे भंडार कक्ष में लगी। पुलिस के अनुसार, हौज खास पुलिस थाने (Hauz Khas Police Station) को आग लगने के बारे में सुबह करीब सवा पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष से फोन पर जानकारी मिली और एम्स पहुंचने पर घटनास्थल से चिंगारियां और धुआं उठता देखा गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, वहां मौजूद सभी मरीजों (all patients) को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।





उन्होंने बताया कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है तथा कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में भी मामूली रूप से आग लग गई। गर्ग ने बताया कि अस्पताल में जलपान इलाके के निकट आग लगने के बारे में सुबह सात बजकर 58 मिनट पर सूचना मिली। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग एक भूमिगत केबल में लगी। इसे जल्द ही काबू कर लिया गया और इस दौरान हताहत नहीं हुआ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button