महाकाल मंदिर में फिल्म OMG-2 की होगी शूटिंग,अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम आएंगी नजर

उज्जैन : अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से सबका जबरदस्त मनोरंजन करने वाली अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. साल 2012 में आई दोनों की फिल्म ओह माइ गोड (OMG) लोगों को खूब पसंद आई थी। इसकी सफलता को देखते हुए फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain of Madhya Pradesh) में होगी। शूटिंग की अनुमति के लिए प्रोडक्शन टीम ने कलेक्टर से संपर्क भी किया है। टीम अनुमति के लिए जल्द ही भोपाल और उज्जैन में आवेदन भी देगी। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (yami gautam) मुख्य भूमिका में होंगे।
शहर के विभिन्न जगह पर फिल्माए जाएंगे दृश्य
इस को लेकरजिला प्रशासन कि फिल्म की प्रोडक्शन टीम से फोन पर चर्चा हुई है। शूटिंग की परमिशन के लिए टीम जल्द भोपाल और उज्जैन में आवेदन करेगी। जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग महाकालेश्वर मंदिर समेत संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगह फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। शूटिंग से शहर को फायदा मिलेगा। इससे पर्यटन बढ़ावा मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Oh My God भले ही विवादों में रही थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट रही थी। फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला थे। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब इस फिल्म का दूसरा यानि OMG-2 बनने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में होंगे। इस बार परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म की शूटिंग उज्जैन में होगी।