मनोरंजन

BB OTT घर में शुरू हो गए झगड़े,शमिता शेट्टी से लड़ बैठे प्रतीक सहजपाल

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस घर में 13 सदस्यों की एंट्री हो चुकी है। शो में जहां 6 कनेक्शन नजर आए तो वहीं इस पहले ही दिन दिव्या अग्रवाल अकेले होने की वजह से घर से बेघर होने के लिए सीधे-सीधे नोमिनेट हो गईं। अब घर के काम शुरू होने के बाद झगड़े भी शुरू हो गये हैं। घर के अंदर पहले ही दिन शमिता शेट्टी और स्पिलट्स्विला फेम प्रतीक सहजपाल के बीच जमकर बहस हुई। सामने आए एक वीडियो में प्रतीक और शमिता आपसे में भिड़ते दिखा रहे हैं। पहले प्रोमो में दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल को आपस में लड़ते देखा जा सकता है। वहीं अगले प्रोमो में प्रतीक, शमिता शेट्टी से भी बहस करते नज़र आये। मतलब ये तो साफ़ है कि आने वाले दिनों में प्रतीक लड़ाई में अपना खूब नाम बनायेंगे।आपको बता दें ये लड़ाई खाने को लेकर हुई है। शमिता प्रतीक से कहती हैं कि आप उन लोगों में से नहीं हैं जो अच्छे से व्यवहार करें, इसलिए आप मुझसे दूर रहिए. प्रतीक का मूड देखकर ऐसा लगता है कि वह इस बार घर में कुछ ज्यादा ही हंगामा मचाने वाले हैं।

आपस में भिड़े शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल
बिग बॉस के स्टेज पर ही प्रतीक सहजपाल ने ये बता दिया था कि वो इस घर में हर किसी से पंगा लेने वाले हैं और उनकी इस लड़ाई कि शुरुआत हुई दो हसीनाओं शमिता शेट्टी और  दिव्या अग्रवाल के साथ। प्रतीक ने दिव्या अग्रवाल को फेक बुलाया जिसकी वजह से इन दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। लेकिन दिव्या से लड़ने के बाद शमिता शेट्टी के साथ भी उनकी लड़ाई हो गई। इन दोनों के बीच खाने को लेकर जमकर भिड़ंत हुई।

करण जौहर के सामने भी हुआ झगड़ा
इससे पहले होस्ट करण जौहर के सामने दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) भिड़ गए थे और जब इन्होंने घर में एंट्री ली तो भी यही दौर जारी रहा। घर के अंदर भी दोनों की तू-तू मैं-मैं जारी रही. देखते ही देखते दोनों के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि दिव्या प्रतीक को सबके सामने गाली दे देती हैं। बता दें, प्रतीक सेहजपाल और दिव्या अग्रवाल, एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के शो एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस (MTV Ace of Space) का हिस्सा रह चुके हैं।

विवादों से गहरा नाता है प्रतीक का
प्रतीक सहजपाल घर के अंदर ही नहीं घर के बाहर भी चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर के अंदर जाने से पहले प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बारे में बयान दिया था। उन्होंने पवित्रा को ‘साइकोटिक’, ‘पॉजेसिव’ और ‘आक्रामक’ बताया था। इस बयान पर पवित्रा पुनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करती जो मेरे लाइफ में नहीं हैं।

6 कपल और 1 सिंगल
बिग बॉस की इस बार की थीम है कनेक्शन: स्टे कनेकटेड, यानी की इस बार बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों को लंबा टिकना है तो उन्हें एक-दूसरे के साथ स्ट्रॉंग कनेक्शन बनाए रखना होगा। स्टेज से 6 कपल घर के अंदर गए और दिव्या अग्रवाल को अकेले ही इस घर के अंदर जाना पड़ा, जिसकी वजह से वो पहले ही दिन घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो गईं।

बता दें, बिग बॉस OTT वूट एप पर अगले 6 हफ़्तों तक दिखाया जायेगा। OTT वर्जन में शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद प्रतीक सेहजपाल, करण नाथ, राकेश बापट, अक्षरा सिंह, रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन, मिलिंद गाबा, दिव्या अग्रवाल और जीशान खान जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं। शो का ये नया कांसेप्ट पसंद किया जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button