धर्म

7 मई से शुरू हो रहे हैं त्योहार परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईद समेत ये पर्व मनाए जाएंगे

मई(May) का माहीना शुरू हो गया है । वैशाख मास (Vaisakh month)में कई बड़े व्रत-त्योहार होते है । इस माहिने वरूथिनी एकादशी, शनि त्रयोदशी, मोहिनी एकादशी, वैशाख पूर्णिमा के साथ-साथ ईद का त्योहार मनाया जाएगा । अगर आप मई माह में होने वाले त्योहारों(Festivals) के बारे में सही जानकारी पाना चाहते है, तो यहां आप मई महीने में होने वाले खास त्योहार उनके दिन और शुभ मुहूर्त आसानी से जान सकते हैं।

07 मई: वरूथिनी एकादशी

मई के महीने में सबसे पहले 7 मई के दिन वरुथिनी एकादशी मनाई जाएगी। हिन्दू पंचांग (Hindu calendar)के अनुसार, वैशाख माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी को वरुथिनी एकादशी कहते हैं।

8 मई: शनि प्रदोष
हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। मई के महीने में प्रदोष व्रत 8 मई को पड़ रहा है। इसदिन शनिवार(Saturday) होने के कारण इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा।





9 मई: मासिक शिवरात्रि
हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि पड़ने के कारण इसे मासिक शिवरात्रि के जान से जाना जाता है। इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है।

11 मई- वैशाख अमावस्या
वैसाख महीने में कृष्ण पक्ष(Krishna Paksha) की अमावस को वैशाख अमावस्या कहते हैं। इस दिन स्नान-दान(Bath donation) के सात भगवान की पूजा अर्चना करना शुभ मना जाता है।

– ईद-उल-फितर
इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr)होता है। चांद के दीदार के बाद यह 12 या फिर 13 मई को मनाया जाएगा। इस दिन के साथ ही रमजान खत्म हो जाते है।

14 मई- परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया
14 तारीख को परशुराम जयंती(Parshuram Jayanti) और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) दोनों महत्वपूर्ण पर्व पड़ रहे हैं। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था।





15 मई- विनायक चतुर्थी
विनायक चतुर्थी 15 मई को है। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक हर मास की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी(Vinayak Chaturthi) या संकष्टी चतुर्थी होती है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं।

21 मई- सीता नवमी
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मां सीता प्रकट हुई थीं। जिसके कारण इस तिथि को जानकी नवमी या सीता नवमी(Sita navami) के नाम से जाना जाता है।

22 मई- मोहिनी एकादशी
वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी(Mohini Ekadashi)के नाम से जाना जाता है। आज के दिन भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह के मोह बंधन से मुक्ति मिलती है और जीवन में तरक्की मिलती है।

24 मई- सोम प्रदोष व्रत
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने में दो पक्ष होते हैं- एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष। इन दोनों ही पक्षों की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Date)को भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित प्रदोष व्रत किया जाता है। सप्ताह के सातों दिनों में से जिस दिन प्रदोष व्रत पड़ता है, उसी के नाम पर प्रदोष व्रत का नामकरण किया जाता है। 24 मई को सोमवार का दिन है। लिहाजा इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा।

25 मई- नरसिंह जयंती
नरसिंह पुराण(Narasimha Purana) के अनुसार हेमाद्रि व्रतखण्ड (Hemadri Vratkhand)के भाग- 2 के पृष्ठ 41 से 49 तक, पुरुषार्थचिन्तामणि (Purushartha Chintamani)के पृष्ठ 237 से 238 में इसे नृसिंह जयंती के नाम से जाना जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु(Lord vishnu) ने नृसिंह अवतार(Narsingh avatar) लेकर दैत्यों के राजा हिरण्यकश्यपु (King Hiranyakashipu)का वध किया था। अतः आज के दिन भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार की पूजा की जाती है।

26 मई: बुद्ध पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण
बुद्ध पूर्णिमा(Buddha poornima) 26 मई को है। वैशाख महीने की पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। इस वजह से इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही साल का पहला चंद्र ग्रहण(First lunar eclipse) 26 मई को लगने वाला है। 26 मई को वैशाख पूर्णिमा भी है। भारत (India)में यह चंद्र ग्रहण दिन के समय लगेगा, इसलिए दिखाई नहीं देगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button