प्रमुख खबरें

15 अगस्त को किसान फिर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, भाजपा-जेजेपी नेताओं के झंडा वंदन का करेंगे विरोध

प्रमुख खबरें : जींद । संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं ने कहा है कि 15 अगस्त (15 August) को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर किसानों (farmers) ने यहां ट्रैक्टर परेड (tractor parade) करने का निर्णय लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा खटकड टोल प्लाजा (Khatkad Toll Plaza) के पदाधिकारी सोमवार को उपायुक्त डा. आदित्य दहिया (Dr. Aditya Dahiya) से मिले और उन्होंने उन्हें 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड से संबंधित रूट चार्ट सौंपा। किसानों ने DC को आश्वासन दिया कि उनकी ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण तरीके से होगी। किसानों ने दोहराया की भाजपा (BJP), जेजेपी नेताओं (JJP leaders) को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने का पूरजोर विरोध किया जाएगा।





किसान नेता कैप्टन भूपेंद्र (Captain Bhupendra) के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड करने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि परेड के दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों में पंरपरागत, खेती, तौर तरीकों, कृषि में प्रयोग किए जाने वाले औजारों व किसानों के रहन सहन से संबंधित झांकियां बनाई जाएंगी। ट्रैक्टर परेड टोल प्लाजा से होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए ग्रामीण इलाके से भी गुजरेगी। जिसके लिए रूट मैप बनाया गया है।

किसान नेताओं ने विकल्प के तौर पर दो रूट मैप डीसी (Map DC) को दिए गए हैं और 15 अगस्त को निकाले जाने वाली परेड के बारे में भी अवगत करवा दिया गया है। इस अवसर पर सतबीर खटकड, रणधीर चहल समेत कार्यकारिणी के कई सदस्य मौजूद थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button