ताज़ा ख़बर

राकेश टिकैत का बड़ा बयान: चुनावी रण में कूदेंगे किसान नेता

ताजा खबर: नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों (three agricultural laws) का विरोध कर रहे किसान संगठनों (Farmer’s Organizations) ने अब चुनावी रण (election battle) में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait, leader of the Bharatiya Kisan Union) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसान नेताओं के चुनाव लड़ने का विकल्प पूरी तरह से खुला है। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब (Punjab) के विस चुनाव में किसान नेता चुनावी समर में कूद सकते हैं।

बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि अगले कुछ महीनों में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में हमारी एक बड़ी बैठक होने वाली है, उसी बैठक में चुनावी रण में कूदने की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने आगे यह भी तीनों कृषि कानून वापस लेने का सरकार (Government) के पास अभी दो महीने का समय है। अगर सरकार बातचीत कर लेती है तो अब भी सब ठीक हो सकता है। टिकैत ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस महापंचायत (mahapanchayat) में हरियाणा (Hariyana), उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh), पंजाब (Punjab) से किसान आएंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।





राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत से पहले अगस्त सरकार बातचीत करना चाहती है या उसके दिमाग में कुछ है तो उसकी तैयारी कर सकती है। उन्होंने कहा कि यह पंचायत संयुक्त किसान मोर्चा (Panchayat United Kisan Morcha) की होगी, भारतीय किसान यूनियन की नहीं और यह पंचायत की तारीख 5 सितंबर रखी गई है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो बड़ी पंचायत करेंगे, आगे की बात संयुक्त किसान मोर्चा करेगा, एक चैप्टर खत्म हो जाएगा और आगे की चैप्टर की बात मुजफ्फरनगर की जमीन से तय होगा। महापंचायत के सियासी मतलब के सवाल पर राकेश टिकैत नेकहा कि पता नहीं क्या मतलब रहेगा, हम सभी रणनीति अभी कैसे बता दें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button