मनोरंजन

फरहान अख्तर ने नई फिल्म का किया ऐलान, जी ले ज़रा में पहली बार नजर आएगी ये तिकड़ी

लंबे वक्त के बाद जल्द ही फरहान फिर से डायरेक्टर के तौर पर दर्शकों के सामने होंगे। 20 साल पहले फरहान अख्तर ने अपनी पहली फिल्म का निर्देशन किया था जिसका नाम था ‘दिल चाहता है’, ऐसे में इस फिल्म के 20 साल पूरे होने पर फरहान ने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि वह अपनी अगली फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। इस बार उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को साथ साइन कर लिया है। फरहान ने अपनी इस फिल्म को ‘जी ले जरा’ (Jee le Zara) नाम दिया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ एक साथ नजर आने वाली हैं। सबसे खास बात ये है कि ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तर्ज पर इस फिल्म ‘जी ले जरा’ में फीमेल फ्रेंडशिप दिखाई जाएगी। इस फिल्म का ऐलान तो हो चुका है। वहीं, अब इसकी पहली तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है।

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर ऐलान करते हुए कहा है, ‘क्या किसी ने रोड ट्रिप के बारे में कहा है? बतौर डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म का ऐलान करते हुए बहुत रोमांचित हूं और दिल चाहता है के 20 साल पूरा करने से बढ़िया मौका और क्या हो सकता है। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ ‘जी ले जरा (Jee Le Zaraa).’ फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू होगी और सड़क पर फिर लौटने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

फरहान की ‘रोड ट्रिप’ की अगली कड़ी
फरहान ने अब अपनी इस फिल्म का ऐलान करते हुए इसका पोस्टर भी जारी कर दिया है। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के 20 साल पूरे करने के एक दिन बाद यह घोषणा की गई। यह फिल्म फरहान की रोड ट्रिप फिल्मों ‘दिल चाहता है’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तर्ज पर है ।

जी ले ज़रा में नजर आएगी ये तिकड़ी
फिल्म जी ले ज़रा के ऐलान के बाद इस पर खूब बातें हो रही हैं। इसका कारण है फिल्म का कंटेंट जो काफी यूनिक है। पहली बार कोई फीमेल मल्टी स्टारर फिल्म बनने जा रही है वो भी रोड ट्रिप पर। फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है जो रोड ट्रिप में निकलती हैं और जिंदगी के अनुभवों से सीखती हैं। जो तीन लड़कियां फिल्म में नजर आने वाली हैं उनमें कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा हैं।

2023 में रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म 2023 तक रिलीज होगी। फरहान ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पुराने वीडियो के साथ घोषणा की। वीडियो में रोड ट्रिप क्रॉनिकल्स पर आधारित उनकी पिछली फिल्मों ‘दिल चाहता है’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की झलकियां पेश कीं। एक्सेल एंटरटेनमेंट की स्थापना 1999 में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने की थी। फरहान ने ‘दिल चाहता है’ के साथ एक निर्देशक के रूप में शुरुआत की और इसकी सफलता के बाद कई फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया।

जिंदगी न मिलेगी दोबारा का फीमेल वर्ज़न ला रहे हैं फरहान अख्तर?
साल 2011 में रिलीज हुई जिंदगी ना मिलेगी दोबारा याद है आपको? ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल स्टारर जिसमें कैटरीना कैफ भी थीं, एक शानदार फिल्म थी जिसके हाल ही में 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। फिल्म तीन दोस्तों की बेहद ही खूबसूरत कहानी है जो एक लंबी हॉलीडे पर रोड ट्रिप पर जाते हैं। बस जी ले ज़रा उसी की फीमेल वर्ज़न बताई जा रही हैं। जिसे लेकर तीनों ही एक्ट्रेस के साथ साथ फरहान अख्तर भी खूब एक्साइटेड हैं।

कैप्शन में बताया कैसे आया आइडिया
दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना और आलिया तीनों ही एक्ट्रेसेस ने अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक खास तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में तीनों सुपरस्टार्स की शानदार बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। वहीं, इस तस्वीर को शेयर करते हुए तीनों ने अलग कैप्शन के जरिए अपनी फीलिंग्स बयां की हैं। प्रियंका चोपड़ा वे कैप्शन में बताया कि 2019 में किस तरह वो एक अच्छी और जरा हटके बॉलीवुड फिल्म करना चाहती थीं। जिसकी वजह से उनके दिमाग में ऑल फीमेल कास्ट वाली फिल्म का आइडिया आया। इस आइडिया को डिस्कस करने के लिए उन्होंने अपने 2 दोस्तों को कॉल लगा दी।

जब कैट मिलीं आलिया से
तीन गर्लफ्रेंड्स वाली फिल्म को लेकर इस आइडिया पर बात करने को प्रियंका, कैट और आलिया से 2020 की फरवरी में मिलीं। इसके लिए तीनों की च्वाइस थे फरहान अख्त, रितेश, जोया और रीमा। प्रियंका ने बताया कि तीनों एक्ट्रेसेस के शेड्यूल मेल खान में 3 साल लग गए। वहीं, कैट ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘इसे देखकर मेरा दिल मुस्कुराने लगता है। मैं इन लड़कियों से बेहद प्यार करती हूं। इनका साथ ही मजेदार है- इसमें अच्छी स्क्रिप्ट, शानदार डायरेक्टर, रोड ट्रिप और आसमान के परे सीमा का कॉम्बिनेशन’।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button