ताजा खबर : केन्द्र ने हवाई सफर किया महंगा: प्लेन टिकट पर बढ़ाया 13 से 16% तक किराया

नई दिल्ली। देश में जहां एक तरफ कोरोना (Corona) की मार पड़ रही है तो दूसरी तरफ सरकार (Government) भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब हवाई यात्रा (Air travel) करने वालों को अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। केंद्रीय मंत्रालय की तरफ से प्लने के किराए में अलग-अलग ड्यूरेशन वाले विमानों के किराए में 13 से 16 फीसदी तक बढ़ोतरी की है। नई दरें आने वाली एक जून से लागू होंगी।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक 40 मिनट की दूरी वाले विमानों (planes) के किराए की निचली सीमा 2300 रुपये से बढ़ाकर 2600 रुपये कर दिया गया है। वहीं 40 से 60 मिनट की यात्रा वाली फ्लाइट (Flight) के किराये की निचली सीमा 2,900 रुपए की जगह अब 3,300 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच यह फैसला लिया गया है।
कोरोना की वजह से एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) को बड़ा नुकसान हो रहा है। सेंटर फोर एशिया पैसिफिक एविएशन (CAP) के एक अनुमान के मुताबिक इस सेक्टर को वित्त वर्ष में छह से साढ़े छह अरब डॉलर का घाटा हो सकता है। इस संकट से उबरने के लिए करीब 5 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है। आपको बता दें कि सीएपीए घरेलू एविएशन सेक्टर को सलाह देने वाली कंपनी है।