मनोरंजन

Sidnaaz के आखिरी गाने का टाइटल बदलने पर भड़के फैंस,कहा-‘हमें ओरिजनल नाम चाहिए…’

दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill ) हैबिट’नाम के गाने पर काम कर रहे थे, जो अभी तक रिलीज नहीं हुआ है, सिद्धार्थ के निधन से पहले उनकी ‘हैबिट’ नाम से एक म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाली थी. लेकिन सिद्धार्थ के अचानक निधन की वजह से यह रिलीज नहीं हो पाई। अब इसे रिलीज करने की पूरी तैयारी कर ली गई है,लेकिन अब गाने के मेकर्स ने ऐसा फैसला लिया है जिससे सिडनाज के फैंस भड़क गए हैं। दरअसल म्यूजिक कंपनी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिस पर लिखा है,”एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी’…सिडनाज सॉन्ग…जल्द होगा रिलीज (Sidnaaz Song)। ” जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, फैंस के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। जहां कुछ लोग इस म्यूजिक वीडियो के पोस्टर को पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फैंस गाने का नाम बदलने पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। फैंस मेकर्स पर सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पर बिजनेस करने का आरोप लगा रहे हैं।

म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए सिडनाज के नए गाने का नाम बदलने की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी।’ इसके साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में एक कैंडल जलती हुई दिखाई गई है। इस गाने को सिडनाज गाने के नाम पर प्रमोट किया जा रहा है। सारेगामा के इस ट्वीट पर सिडनाज के ढेरों फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और गुस्सा जाहिर किया है।

हैबिट का टाइटल बदला, नया नाम है अधूरा
लेकिन अब सिद्धार्थ के निधन की वजह से मेकर्स ने इस सॉन्ग को रीवैम्प किया है। उन्होंने इस गाने के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है। जिसके चलते गाने का टाइटल चेंज किया गया है। अब ये गाना हैबिट नहीं अधूरा के नाम से रिलीज होगा। सारेगामा ने ट्विटर पर इस गाने का पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में लिखा है- एक अधूरा गाना, एक अधूरी कहानी। इसके साथ एक कैंडल जलती हुई दिखाई गई है। गाने को सिडनाज सॉन्ग के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है।
नाराज हैं सिडनाज फैंस
इस गाने का पोस्टर सामने आने के बाद से सिडनाज फैंस काफी अपसेट हैं। कई लोग गाने से छेड़छाड़ करने पर नाराज दिखे। लोगों का कहना है कि हैबिट सॉन्ग कहां है? एक यूजर ने लिखा- क्यों इसका टाइटल अधूरा है जो कि एक सैड सॉन्ग लग रहा है। ये फैंस को परेशान कर रहा है. हैबिट सॉन्ग कहां है, इसे बिजनेस मत बनाओ। आपने सिद्धार्थ को तक टैग नहीं किया। निराशाजनक। इसके बजाय आपको हैबिट सॉन्ग रिलीज करना चाहिए था। लोगों की सारेगामापा से ऑरिजनल सॉन्ग रिलीज करने की मांग है। वे चाहते हैं जितना भी गाना शूट हुआ था उतना ही मेकर्स रिलीज कर दें।

सिडनाज का ये गाना एक पैपी डांस नंबर था. जो कि गोवा की थीम पर बेस्ड था। इस गाने की शूटिंग गोवा में हुई थी। सिडनाज के शूट के दौरान की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। इस गाने को Arko ने लिखा है और श्रेया घोषाल ने गाया है। ये एक रोमांटिक गाना है। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि मेकर्स ने सिर्फ टाइटल में ही बदलाव किया है या गाने की थीम में भी। जल्द ही इस गाने को रिलीज किया जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button