भोपालमध्यप्रदेश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, मप्र में बेहतर काम कर रही कमिश्नर प्रणाली

भोपाल –  मध्य प्रदेश में कोरोना के आंशिक रूप से बढ़े मामलों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा  ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 79 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 57 नये मरीज ठीक हुए है और एक्टिव केस की संख्या 305 बची है। इसके साथ ही ऑपरेशन मुस्कान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के अंदर ऑपरेशन मुस्कान 3 साल से चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत अब तक 6,100 बालिकाएं अपने घर वापस आ चुकी हैं।

पुलिस हमेशा अलर्ट पर

हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं। पुलिस को धन्यवाद देता हूं हमारी पुलिस के चलते एमपी में शांति का वातावरण है। लेकिन अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ उतनी ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छिंदवाड़ा में कोई घटना नहीं हुई, लेकिन इसके लिए छिंदवाड़ा को क्यों चुना गया। इसका शोध किया जा रहा है।

कमिश्नर प्रणाली कर रही है बेहतर काम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमिश्नर प्रणाली सिस्टम काफी अच्छा काम कर रहा है, परिणाम भी देखने को मिले हैं। वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति, जेपी नड्डा का संगठन इसका परिणाम है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार जीत कर आए।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button