ज्योतिष

वास्तु के अनुरूप घर व्यवस्थित नहीं करने से उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

कहते है वास्तु तरक्‍की, पैसा, सेहत, मान-सम्‍मान पर असर डालता है।

ज्योतिष : धन के देवता कुबेर, जिस पर प्रसन्न हो जाएं। उसके तो वाह रे न्यारे हो जाते है। वहीं वास्तु को लेकर भी बहुत कुछ मायने रखता है भविष्य। यदि घर का वास्तु ठीक न हो तो इंसान को जीवन में कई तकलीफों से गुजरना पड़ता है। कहते है वास्तु तरक्‍की, पैसा, सेहत, मान-सम्‍मान पर असर डालता है। यदि वास्तु में दोष आ जाएं, तो इंसान की आर्थिक तरक्की रुक जाती है और वह पाई-पाई को मोहताज हो जाता है। इतना ही नहीं वास्तु में दोष होने की वजह से घर के सदस्यों की सेहत खराब रहने लगती है और नकारात्मकता का वास होने लगता है। इसके लिए जरूरी है कि घर का वास्तु ठीक किया जाए।

खास चीज़ें रखें (Put important things)
सही वास्‍तु इंसान की किस्मत खोल देता है और हर काम आसानी से बनने लगते हैं। ऐसे में अगर मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा पाना चाहते हैं तो घर की उत्तर दिशा में कुछ खास चीजों को होना चाहिए।

अनुपयोगी चीजें (useless things)

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक, उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा मानी गई है। ऐसे में जरूरी है कि घर के इस हिस्‍से में बेहद अहम चीजें ही होनी चाहिए और यहां कोई अनुपयोगी चीज नहीं होनी चाहिए, वरना दिक्कतों का अंबार लग सकता है। हम लोग घर में बेफिजूल की चीज़ें रख लेते है। जिसकी वजह से कुबेर देवता और मां लष्मी रुष्ठ हो जाते है।

मुख्य दरवाजा (Main gate)

घर का मुख्य दरवाजा उत्तर दिशा में होना बहुत शुभ होता है ऐसा करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि और सकारात्‍मकता रहती है। मां लक्ष्‍मी की कृपा से पैसों की बरसात होते रहती है। यदि उत्तर दिशा में धन के देवता कुबेर की प्रतिमा या फोटो लगा दी जाए तो करियर में खूब तरक्‍की मिलती है।

किचन (Kitchen)

उत्तर दिशा में किचन का होना काफी शुभ होता है। इससे घर में धन-धान्‍य का भंडार रहता है। साथ ही मां अन्नपूर्णा की कृपा बरसती है। हालांकि, यह बात ध्यान रखें कि उत्तर दिशा में कोई भारी सामान न रखें और ना ही दीवारों पर दरार आने दें। इससे तरक्की पर असर पड़ता है और धन हानि होने लगती है। अक्सर हम लोग कुछ गैर जरूरी सामान को घर की बालकनी या स्टोर रूम में रख देते है। जिसकी वजह से कभी-कभी दीवारों पर दरार भी पड़ जाती हैं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button